Advertisment

MP Foundation Day: जानिए इस साल क्यों नहीं मनेगा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, होगा केवल राज्य गान

MP Foundation Day: देश का दिल कहे जाने वाला मध्य प्रदेश का कल यानि 01 नवंबर 2023 को 68वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

author-image
Bansal news
MP Foundation Day: जानिए इस साल क्यों नहीं मनेगा मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, होगा केवल राज्य गान

MP Foundation Day: देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश का कल यानि 01 नवंबर 2023 को 68वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा। लेकिन इस साल आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस पर कोई समारोह नहीं होगा। सिर्फ राज्य गान का आयोजन होगा।

Advertisment

हर साल लाल परेड ग्राउंड में होता है भव्य कार्यक्रम

राज्य सरकार पिछले कई वर्षों से एक नवंबर को शहर के लाल परेड ग्राउंड में भव्य पैमाने पर स्थापना दिवस मनाती आ रही है। विभाग ने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर समारोह आयोजित करने की अनुमति मांगी है। अनुरोध मुख्य सचिव और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता वाले एक समन्वय पैनल के माध्यम से भेजा गया था।

विभाग को एमसीसी के कारण अक्टूबर के दूसरे सप्ताह से निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द करने या रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

प्रमुख सचिव श्योशेखर शुक्ला ने बताया कि प्रस्ताव भेज दिया है

मध्य प्रदेश संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्योशेखर शुक्ला ने कहा कि “हमने अपना प्रस्ताव भेज दिया है। अब बहुत कम समय बचा है, हमें चुनाव आदर्श आचार संहिता से छूट नहीं दी गई है। अगर ऐसा हुआ तो हम स्थापना दिवस समारोह के आयोजन के बारे में सोचेंगे।

Advertisment

हमने अपना प्रस्ताव भेज दिया है। अब (तैयारियों के लिए) बहुत कम समय बचा है।' मुझे नहीं लगता कि कार्यक्रम आयोजित करना संभव होगा।' जहां तक अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बात है तो सब कुछ अनुमति पर निर्भर करेगा।

सरकार से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है

एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने कहा, ''मेरी जानकारी में सरकार की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। यदि यह प्राप्त होता है, तो इसे चुनाव आयोग को भेज दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें:

Election 2023: 15 दिन तक MP में दिग्गज नेताओं की फौज, कौन-कब करेगा प्रचार, राजनाथ सिंह, स्मृति ईरानी सहित ये होंगे शामिल

Advertisment

MP Election 2023: PM Modi 4, जेपी नड्डा 3 नवंबर को आएंगे MP, अंतिम दिन इतने प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

Aaj Ka Mudda: डैमेज पर दिग्गजों का ‘कंट्रोल’, समय रहते बुझेगी बगावत की आग?

Chhattisgarh Election 2023: मंत्री की संपत्ति में बढ़ोतरी नहीं, पत्नी की संपत्ति हुई दोगुना, नामांकन में दिया ब्यौरा

Advertisment

Success Story: छोटी-सी उम्र में खड़ी की 100 करोड़ की AI कंपनी, जानिए कौन हैं प्रांजली अवस्थी

HSRP Facts: गाड़ियों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के साइड पर क्यों लिखा होता है IND? जानिए क्यों ये है जरूरी

MP Foundation Day, Madhya Pradesh Sthapna Diwas, 1 Nov 2023, MP Sthapna Diwas, Madhya Pradesh, Sthapna Diwas Program, एमपी स्थापना दिवस, मध्य प्रदेश स्थापना दिवस, 1 नवंबर 2023, एमपी स्थापना दिवस, मध्य प्रदेश, स्थापना दिवस कार्यक्रम

madhya pradesh MP Foundation Day Madhya Pradesh Sthapna Diwas 1 Nov 2023 MP Sthapna Diwas Sthapna Diwas Program
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें