Advertisment

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस समारोह में आएंगे जुबिन नौटियाल, सजेगी सुरों की महफिल

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को राजधानी भोपाल में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल प्रस्तुति देंगे

author-image
BP Shrivastava
Jubin Nautiyal Bhopal Concert

Jubin Nautiyal Bhopal Concert

हाइलाइट्स

  • जुबिन नौटियाल देंगे भोपाल में प्रस्तुति
  • लाल परेड में होगा ‘सम्राट विक्रमादित्य’ महानाट्य
  • ड्रोन शो और आतिशबाजी से सजेगा समारोह
Advertisment

Jubin Nautiyal Bhopal Concert: मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस 1 नवंबर को राजधानी भोपाल में भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा। इसमें सुप्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) प्रस्तुति देंगे और विक्रम आदित्य नाट्य का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) ने दी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि यह नाटक विक्रमादित्य द्वारा न्याय और सुशासन की स्थापना के प्रेरक किस्सों पर आधारित होगा। कार्यक्रम का आयोजन लाल परेड मैदान में किया जाएगा, जहां असली घोड़े और रथ देखने का भी आनंद मिलेगा। नाटक को अलग-अलग 5 मंचों पर प्रस्तुत किया जाएगा।

https://twitter.com/DrMohanYadav51/status/1977657463177687488

स्थापना दिवस के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक और कलात्मक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस अवसर पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने सभी उपस्थित लोगों को आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलाई।

Advertisment

राज्य सरकार का लक्ष्य है कि यह आयोजन राज्यवासियों के लिए उत्सव और शिक्षा का संगम बने और मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को प्रदर्शित करे।

'महानाट्य: सम्राट विक्रमादित्य' की भव्य प्रस्तुति

प्रदेश स्थापना दिवस समारोह के अंतर्गत लाल परेड ग्राउंड, भोपाल में 2 और 3 नवंबर, 2025 को 'महानाट्य: सम्राट विक्रमादित्य' की भव्य प्रस्तुति होगी।

भव्य ड्रोन शो और आतिशबाजी

स्थापना दिवस समारोह के संबंध में सीएम मोहन यादव ने ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने X हेंडल पर लिखा- आज मंत्रालय में बैठक कर 'उद्योग एवं रोजगार वर्ष' की थीम पर आगामी 1 नवंबर को 'मध्यप्रदेश स्थापना दिवस' समारोह पूरे उत्साह और भव्यता के साथ मनाने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह में सुप्रसिद्ध गायक श्री @JubinNautiyal जी की प्रस्तुति होगी।

Advertisment

इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्णजी के भक्ति पदों की प्रस्तुति और 'विरासत से विकास' की थीम पर भव्य ड्रोन शो एवं आतिशबाजी भी की जाएगी।

Madhya Pradesh Foundation Day self-reliant india MP Foundation Day Jubin Nautiyal Bhopal Concert Jubin Nautiyal Live Vikramaditya Drama Bhopal Cultural Program grand celebration Bhopal Adopt Swadeshi state-level events MP Cultural Festival
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें