/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/jjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjjj-1.jpg)
MP Foundation Day 2022: मध्यप्रदेश के 67वें स्थापनादिवस के मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बड़ी घोषणा की है। सीएम ने बताया कि एक लाख कर्मचारियों की नियुक्ति के संकल्प के तहत राज्य सरकार इसी माह 40 हजार भर्ती करेगी। बता दें कि ये घोषणा सीएम ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में ऐतिहासिक कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान की है। गौरतलब है कि प्रदेश के स्थापना के मौके पर राजधानी भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन चल रहा है। जहां “शंकर-एहसान-लॉय बैण्ड” की दमदार प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/पपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपपप.jpg)
साथ में बताते चलें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश गान को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि अब से हर समारोह के शुरुआत में गाए जाने वाले मध्यप्रदेश गान के दौरान सभी सावधान की स्थिती में खड़े होंगे। इसकी शुरुआत राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान हो चुकी है।
इसके साथ ही सीएम ने एलान किया कि आवासहीनों को भूखंड देने का अभियान चलाया जाएगा। जिसके मुताबिक जिन गरीबों के पास रहने की जमीन का टुकड़ा नहीं है, उनको प्लाट देकर, जमीन का मालिक बनाने का प्रयास प्रारंभ हो जाएगा। 28 नवंबर से यह अभियान प्रारंभ होगा।
https://twitter.com/OfficeofSSC/status/1587462044441247748?s=20&t=dUCRPCtbBfH_qeW9VQeB4w
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें