Advertisment

MP Forest Guard Result Hold: एमपी में अब वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका, ईएसबी ने रोका 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट

MP Forest Guard Result Hold: मध्य प्रदेश में वनरक्षक भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़े की आशंका गहराने लगी है। पहले से ही पुलिस आरक्षक भर्ती जांच के घेरे में है, अब वन विभाग की भर्ती में भी अनियमितताओं के संकेत मिले हैं। ईएसबी ने 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड किया है।

author-image
Vikram Jain
MP Forest Guard Result Hold: एमपी में अब वनरक्षक भर्ती में गड़बड़ी की आशंका, ईएसबी ने रोका 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट

हाइलाइट्स

  • वनरक्षक भर्ती 2022 में गड़बड़ी की आशंका।
  • 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड किया गया।
  • ईएसबी को रिजल्ट में असामान्य पैटर्न मिले।
Advertisment

MP Forest Guard Result Hold: मध्य प्रदेश की सरकारी भर्तियों में लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों ने एक बार फिर चयन प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आरक्षक भर्ती घोटाले की आंच अभी ठंडी नहीं पड़ी थी कि अब वनरक्षक भर्ती 2023 (mp police constable bharti ) में भी गड़बड़ी का संदेह जताया जा रहा है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP Employees Selection Board) ने असामान्य पैटर्न मिलने के बाद 113 उम्मीदवारों के परिणाम पर रोक लगा दी है। वन विभाग ने 2022 में 1670 पदों पर भर्ती निकाली थी।

फॉरेस्ट गार्ड भर्ती में भी फर्जीवाड़े की आशंका

आरक्षक भर्ती घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि अब वनरक्षक परीक्षा 2023 को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने वन विभाग की भर्ती प्रक्रिया में कुछ असामान्य पैटर्न पहचाने हैं। ईएसबी ने 113 ऐसे उम्मीदवारों की पहचान की है, जिनके रिजल्ट में गड़बड़ी की आशंका है। इनका परिणाम होल्ड कर दस्तावेजों की दोबारा जांच की जा रही है। ईएसबी को संदेह है कि कहीं पुलिस आरक्षक भर्ती की तरह वनरक्षक भर्ती में भी सॉल्वर या दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा तो नहीं हुआ।

2022 में निकली थी भर्ती, 23 में हुई परीक्षा

वन विभाग ने साल 2022 में 1670 वन रक्षक व क्षेत्र रक्षक पदों के लिए भर्ती निकाली थी। यह ऑनलाइन परीक्षा 25 मई से 20 जून 2023 के बीच हुई, जिसमें लगभग 1 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। 13 दिसंबर 2024 को अंतिम रिजल्ट जारी किया गया था, फाइनल रिजल्ट के बाद अब तक 1173 अभ्यर्थी नियुक्त किए जा चुके हैं। ईएसबी ने अब तक वन विभाग को 1340 उम्मीदवारों की सूची भेजी है। 167 उम्मीदवारों ने ज्वाइन नहीं किया है, उनका सत्यापन नहीं हो पाया।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...एमपी में आरक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित हुए थे 6423 कैंडिडेट, जॉइनिंग के लिए नहीं पहुंचे 561, अब इनकी जांच

ईएसबी ने गड़बड़ी के कारण नहीं बताए

एपीसीसीएफ कमलिका मोहंता के अनुसार, ईएसबी ने यह नहीं बताया कि 113 रिजल्ट क्यों रोके गए। 1340 में से 1173 अभ्यर्थी जॉइन कर चुके हैं, जबकि 167 की प्रक्रिया जारी है। ईएसबी डायरेक्टर साकेत मालवीय ने कहा कि असामान्य पैटर्न मिलने पर रिजल्ट रोका जाता है, जांच के बाद ही आगे फैसला होता है। जांच के बाद परिणाम जारी किया जा सकता है। ईएसबी ने असामान्य पैटर्न पर फोकस किया है।

267 रिजल्ट आरक्षण विवाद में रोके गए

इसके अलावा, हाईकोर्ट के निर्देश पर 27% ओबीसी आरक्षण विवाद के चलते 267 उम्मीदवारों का रिजल्ट भी रोका गया है। कोर्ट के निर्देश के अनुसार कुल पदों में से 13 प्रतिशत रिजल्ट रोका जाना जरूरी है। लेकिन 113 उम्मीदवारों का रिजल्ट होल्ड किया गया है, उसका कारण स्पष्ट नहीं किया गया।

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Police Bharti Scam: भर्ती परीक्षा में सॉल्वर बिठाने के लिए ऐसे किया फर्जीवाड़ा, सिस्टम में चूक के लिए कौन जिम्मेदार?

publive-image

MP Police Constable Exam Scam Case Update: मध्य प्रदेश में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा-2023 में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद मामले में लगातार जांच जारी है। अब तक प्रदेश के 8 जिलों में 21 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं। इस परीक्षा में फर्जी तरीके से शामिल होने वाले 22 अभ्यार्थियों पर कार्रवाई की गई है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
OBC reservation document verification mppeb MP Forest Guard Result Hold MP Forest Guard bharti mp police constable bharti scam MP Forest Guard Recruitment MP Recruitment Scam ESB Investigation Forest Guard bharti Result Hold MP Forest Department Reservation Dispute Fake Candidates
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें