Madhya Pradesh Fit India Club: मध्यप्रदेश में खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल विभाग ने सोमवार, 7 अप्रैल को कई जिलों के महापौरों की बैठक की। इसमें भोपाल में बने प्रदेश के पहले फिट इंडिया क्लब की तर्ज पर हर नगरीय निकाय में फिट इंडिया क्लब स्थापित करने का फैसला लिया गया। इसके अलावा खेल विभाग नगरीय निकायों को इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट के लिए सहयोग करेगा।
खेल मंत्री सारंग ने ली महापौरों की बैठक
यह बैठक टीटी नगर स्टेडियम में खेल मंत्री विश्वास सारंग ने ली। बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहयोग से नगरीय निकायों में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने, युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करने, नगर निगम के खेल इंफ्रास्ट्रक्चर के उन्नयन सहित अनेक विषय पर चर्चा हुई। मंत्री सारंग ने कहा कि नगरीय निकायों के पास पहले से मौजूद खेल मैदानों और अधोसंरचना का उन्नयन कर खेल गतिविधियों को गति दी जा सकती है। बैठक में दोनों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर विशेष बल दिया गया।

नगरीय निकायों में कम्युनिटी स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
मंत्री सारंग ने कहा, नगरीय निकायों में कम्युनिटी स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग के सहयोग से कई पहल की जा सकती हैं। इसमें फिट इंडिया क्लब की स्थापना तथा सामुदायिक स्तर पर विभिन्न खेल गतिविधियों का आयोजन प्रमुख है। उन्होंने महापौरों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में खेलों के उन्नयन हेतु क्षेत्र चिन्हित कर प्रस्ताव तैयार करें। इससे खेलों के प्रति रुचि को बढ़ावा मिलेगा और स्वस्थ एवं सक्रिय समाज के निर्माण की दिशा में सार्थक कदम उठाए जा सकेंगे।
हर जिले में फिट इंडिया क्लब, हर विधानसभा में बनेगा आधुनिक खेल परिसर
बैठक के दौरान नगरीय निकायों में फिट इंडिया क्लब की स्थापना तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई।
मंत्री सारंग ने बताया कि भोपाल में प्रदेश का पहला फिट इंडिया क्लब स्थापित किया गया है, जिसका द्वितीय चरण वर्तमान में निर्माणाधीन है। इसी मॉडल को अपनाते हुए प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में सर्वसुविधायुक्त फिट इंडिया क्लब स्थापित किए जाएंगे। इन क्लबों में बच्चों, युवाओं, वरिष्ठ नागरिकों सहित सभी आयु वर्ग के नागरिकों के लिए शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने वाली सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने महापौरों से इन क्लबों की स्थापना के लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान कर शीघ्र प्रस्ताव भेजने का आग्रह किया।

मंत्री सारंग ने यह भी बताया कि देश में पहली बार प्रदेश सरकार हर विधानसभा क्षेत्र में खेल परिसरों के निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है। यह पहल युवाओं को खेलों से जोड़ने, प्रतिभाओं को तराशने और खेल के प्रति सकारात्मक माहौल को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
खेल विभाग के नवाचारों पर हुई चर्चा
बैठक के दौरान खेल विभाग द्वारा प्रारंभ किए गए नवाचार- “खेलो बढ़ो अभियान, पार्थ, मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान” पर भी चर्चा हुई। मंत्री सारंग ने कहा कि नई पीढ़ी को खेलों से जोड़ने के लिए खेलो बढ़ो अभियान की शुरुआत की गई है। इसके साथ ही युवाओं को पुलिस, सेना और पैरा मिलिट्री की शारीरिक और लिखित परीक्षाओं की तैयारी के लिए पार्थ योजना प्रारंभ की गई है। इसके अतिरिक्त, मध्यप्रदेश युवा प्रेरक अभियान के माध्यम से युवाओं में नेतृत्व क्षमता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सकारात्मक सोच विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री सारंग ने महापौरों से कहा कि वे अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में इन नवाचारों को सक्रिय रूप से लागू करने में सहयोग करें, ताकि अधिक से अधिक युवा लाभान्वित हो सकें।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर के लोगों का इंतजार खत्म: विवेकानंद नीडम ओवर ब्रिज का लोकार्पण CM मोहन यादव करेंगे 8 अप्रैल को
महापौरों ने दिए सुझाव
बैठक के दौरान उपस्थित महापौरों ने अपने नगरीय निकाय क्षेत्रों में खेल सुविधाओं के विस्तार हेतु सुझाव भी दिए। भोपाल महापौर मालती राय, इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव, खंडवा महापौर अमृता यादव, बुरहानपुर महापौर माधुरी पटेल, छिंदवाड़ा महापौर विक्रम सिंह अहके, मुरैना महापौर शारदा राजेंद्र सोलंकी, उज्जैन महापौर मुकेश टेटवाल, रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल, देवास महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सागर महापौर संगीता तिवारी, रीवा महापौर अजय मिश्रा बाबा, सिंगरौली रानी अग्रवाल, खेल विभाग के अपर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव, खेल संचालक राकेश गुप्ता, संयुक्त संचालक बीएस यादव सहित खेल अधिकारी उपस्थित थे।
कूनो टाइगर रिजर्व: चीतों को पिलाया पानी, नौकरी से धोना पड़ा हाथ, वीडियो सामने आने के बाद DFO ने की कार्रवाई
Kuno Tiger Reserve Video Update: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में एक चीता मित्र को चीतों को पानी पिलाना भारी पड़ गया। यह वन विभाग में ड्राइवर है। चीतों को पानी पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से हटा दिया है। इस वीडियो वायरल होने के बाद विभाग ने इसे नियमों के उल्लंघन के रूप में देखा और तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को नौकरी से निकाल दिया। DFO (डिविजनल फॉरेस्ट ऑफिसर) ने इसकी पुष्टि की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…