Advertisment

MP Fish Restaurant: भोपाल में खुलेगा मध्यप्रदेश का पहला 'फिश रेस्टोरेंट', मछली के शौकिनों को मिलेंगी कई डिश और फिश

MP First Fish Restaurant Bhopal: मध्यप्रदेश में मछली उत्पादन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है। जिसके तहत भोपाल के हलाली डेम में विकसित Reservoir Fisheries Production & Processing Cluster की शुरुआत की गई है। साथ ही राजधानी में प्रदेश का पहला फिश रेस्टॉरेंट शुरू होगा।

author-image
BP Shrivastava
MP First Fish Restaurant Bhopal

MP First Fish Restaurant Bhopal

हाइलाइट्स

  • भोपाल में शुरु होगा एमपी का पहला फिश रेस्टोरेंट
  • यहां मछली के शौकीनों को डिश और फिश मिलेंगी
  • मछली उत्पादन-प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने सरकार की पहल
Advertisment

MP First Fish Restaurant Bhopal: मध्यप्रदेश में मछली उत्पादन और प्रोसेसिंग को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार ने नई पहल की है। इसके लिए भोपाल के हलाली डेम में विकसित Reservoir Fisheries Production & Processing Cluster की शुरुआत की गई है। इसी के तहत भोपाल में प्रदेश का पहला फिश रेस्टोरेंट शुरू किया जाएगा। जिसमें मछली के शौकीनों को तरह-तरह की डिशेज मिलेंगी, साथ ही वे यहां कई तरह की सजावटी मछलियां भी खरीद सकेंगे।

मत्स्य विभाग की नई पहल

सरकार की योजना के तहत मत्स्य विभाग भोपाल में राज्य का पहला 'फिश रेस्टोरेंट' भी शुरू करने जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार के मछली व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। साथ ही यहां आने वाले लोग सजावटी मछलियों (Ornamental fish) की खरीदी भी कर सकेंगे।

मत्स्य विभाग की नई पहल

सरकार की योजना के तहत मत्स्य विभाग भोपाल में राज्य का पहला 'फिश रेस्टोरेंट' भी शुरू करने जा रहा है, जहां विभिन्न प्रकार के मछली व्यंजन उपलब्ध रहेंगे। साथ ही यहां आने वाले लोग सजावटी मछलियों (Ornamental fish) की खरीदी भी कर सकेंगे।

Advertisment

मछुआरों की आय बढ़ेगी

राज्य सरकार का कहना है कि इन पहलों से मछुआरों की आय में वृद्धि हो रही है। साथ ही विजन 2047 के तहत इनपुट सप्लाई, प्रोसेसिंग, पोस्ट-हार्वेस्ट मैनेजमेंट और एक्सपोर्ट जैसे क्षेत्रों पर तेजी से काम किया जा रहा है।

भोपाल के पास हलाली जलाशय में राज्य का पहला रिजर्वायर फिशरीज प्रोडक्शन एंड प्रोसेसिंग क्लस्टर (Reservoir Fisheries Production & Processing Cluster) की शुरुआत की गई है। शुक्रवार को नेशनल इनलैंड फिशरीज एंड एक्वाकल्चर मीट के दौरान इसकी विधिवत शुरुआत हुई।

ये भी पढ़ेंराजनांदगांव में अवैध रेत खनन को लेकर फायरिंग: पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी, वाहन मालिक गिरफ्तार, टीआई सस्पेंड

Advertisment

मछली पालन के लिए अलग से मंत्रालय बना

भारत सरकार ने पहली बार मछली पालन को पशुपालन और डेयरी से अलग एक संपूर्ण मंत्रालय के रूप में स्थापित किया है। अब मरीन फिशिंग के साथ-साथ इनलैंड फिशिंग (नदी, डेम और तालाबों में मछली पालन) को नई तकनीक और योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। जिसका उद्देश्य समुद्रविहीन क्षेत्रों में मत्स्य उत्पादन को नई दिशा देना है।

एमपी क्लस्टर केंद्र सरकार की देशभर में चिन्हित 17 प्रमुख पहल में से एक है, जो क्षेत्रीय एक्वाकल्चर क्षमताओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम करेगा।

Sonam Raghuvanshi: गाजीपुर की लड़की का खुलासा, सफर में पास बैठी थी सोनम, राजा की रील देख भड़की, जानें और क्या खुले राज

Advertisment

Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में यूपी के गाजीपुर की एक लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। उजाला यादव नाम की इस लड़की ने दावा किया कि वह सोनम रघुवंशी से मिली थी। उसके साथ बस से सफर भी किया। हालांकि उसे (उजाला यादव) उस वक्त पता नहीं था कि वह ‘सोनम’ ही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP First Fish Restaurant Bhopal MP First Fish Restaurant Fish Restaurant Bhopal Halali Dam Fisheries MP Fish Production Bhopal Fish Dishes Madhya Pradesh Fisheries Cluster Fish Farming MP Fish Processing Unit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें