/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2020-11-26-at-11.14.31-AM.jpeg)
भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus in Madhya pradesh) का कहर तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1383 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या 2 लाख छह हजार के पार पहुंच गई है। वहीं मृतकों की संख्या 3260 हो गई है।
मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के कुल दो लाख छह हजार 128 मामले सामने आए हैं। इनमें से एक लाख 88 हजार 97 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। 14 हजार 771 सक्रिय मामले हैं।
नोवल कोरोना वायरस #COVID19
मीडिया बुलेटिन 30 नवम्बर 2020
शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona#JansamparkMPpic.twitter.com/2kSC7r0bj6— Public Health & Medical Education Department, MP (@healthminmp) November 30, 2020
राजधानी भोपाल (Coronavirus in Bhopal) में कोरोना के 302 नए मरीज मिले हैं। जबकि इंदौर में 523 केस सामने आए हैं। भोपाल में अब तक 31 हजार 974 मरीज पाए जा चुके हैं, इनमें से 518 की मौत हो चुकी है जबकि 28 हजार 562 मरीज ठीक हुए हैं।
इंदौर में कोरोना की स्थिति
वहीं इंदौर (Coronavirus in Indore) की बात करें तो यहां कुल मरीजों की संख्या 42 हजार 149 हो गई है, जबकि 36 हजार 745 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इंदौर में कोरोना की चपेट में आने से कुल 760 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं कोरोना संकट को देखते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों से अपील की है कि, अभी मास्क ही वैक्सीन है, इसलिए मास्क जरूर लगाएं। सीएम ने ये भी बताया कि, जहां सावधानी बरती गई है वहां परिणाम बहुत अच्छे हैं।
मास्क अभी वैक्सीन है। जहां सावधानी बरती है, वहां परिणाम बहुत अच्छे आए हैं। इंदौर और भोपाल के वो उदाहरण हमारे सामने हैं कि जिन मोहल्लों में बुरी तरह से संक्रमण फैला था, वो अब लगभग संक्रमण से मुक्त हैं : मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj#CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/5zPRJNXqa6
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 30, 2020
जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं- सीएम शिवराज
अभी जब तक दवाई न आ जाए तब तक ढिलाई नहीं बरतनी है, यह हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है। सावधान रहें। चेहरे पर मास्क लगाएं। आपस में दूरी बनाए रखें। बार—बार साबुन से हाथ धोएं : मुख्यमंत्री श्री @chouhanshivraj#CMMadhyaPradeshpic.twitter.com/st3Wjp6OZ4
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) November 30, 2020
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us