भोपाल। त्योहारी सीजन को देखते हुए रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जी हां भोपाल रेलवे द्वारा त्योहारी सीजन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नई स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है। आपको बता दें ये ट्रेनें भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रीवा और अगरतला के लिए 14 स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसके अलावा यात्रियों को तकलीफ न हों इसके लिए रक्षा बंधन पर साप्ताहिक ट्रेन भी चलाई जा रही हैं।
ये ट्रेनें चलेंगी
गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति.अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 4 अगस्त से 29 सितंबर तक हर गुरुवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 3.30 बजे से
गाड़ी संख्या 01666 अगरतला.रानी कमलापति साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 7 अगस्त से 2 अक्टूबर तक हर रविवार को अगरतला स्टेशन से दोपहर 3 बजे से
गाड़ी संख्या 02189 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 5 अगस्त से 19 अगस्त तक (तीन ट्रिप) हर शुक्रवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
गाड़ी संख्या 02190 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 6 अगस्त से 20 अगस्त तक (तीन ट्रिप) हर शनिवार को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
गाड़ी संख्या 02179 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 7 अगस्त एवं 14 अगस्त .रविवार को रानी कमलापति स्टेशन से रात 9.15 बजे से
गाड़ी संख्या 02180 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 8 अगस्त एवं 15 अगस्त (सोमवार ) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
गाड़ी संख्या 02184 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 9 अगस्त एवं 16 अगस्त ;मंगलवारद्ध को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
गाड़ी संख्या 02183 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 10 अगस्त एवं 17 अगस्त (बुधवार) रानी कमलापति स्टेशन से रात 10.15 बजे से
गाड़ी संख्या 02177 रानी कमलापति.रीवा सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त (रविवार) को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 5.45 बजे से
गाड़ी संख्या 02178 रीवा.रानी कमलापति सुपरफास्ट स्पेशल 21 अगस्त (रविवार) को रीवा स्टेशन से शाम 6.50 बजे से
Mp Weather News : MP में भारी बारिश, इस बार जुलाई में ही क्यों खोलने पड़े, कलियासोत और भदभदा के गेट