Advertisment

खाद संकट पर MP के कृषि मंत्री ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला: बोले खाद वितरण मेरा विषय नहीं, फिर भी जवाब दे रहा हूं

Madhya Pradesh (MP) Fertilizer Shortage Controversy; कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया हैं। प्रदेश में खाद की समस्या को लेकर उन्होंने अजीबगरीब तर्क दिया है।

author-image
Rohit Sahu
खाद संकट पर MP के कृषि मंत्री ने जिम्मेदारी से झाड़ा पल्ला: बोले खाद वितरण मेरा विषय नहीं, फिर भी जवाब दे रहा हूं

MP Fertilizer Shortage Adal Kansana: मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना का खाद संकट को लेकर एक गैर जिम्मेदाराना बयान सामने आया है। मंत्री ने कहा कि "खाद वितरण मेरा विषय नहीं है" खरीदी सहकारिता विभाग के जरिए होती है। उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, और जहां कमी है, वहां वह घर-घर खाद पहुंचा देंगे।

Advertisment
खाद वितरण मेरा विषय नहीं

प्रदेश के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने खाद की समस्या पर अजीब बयान दिया है। उन्होंने कहा कि खाद वितरण उनका विषय नहीं है, क्योंकि यह सहकारिता विभाग के तहत आता है। मंत्री ने यह भी दावा किया कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, और अगर कहीं कमी है तो वह बताई जाए।

नेता प्रतिपक्ष ने की इस्तीफे की मांग

मंत्री के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "अगर मंत्रीजी को किसानों की समस्याओं का पता नहीं है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। यह कृषि मंत्री का अल्पज्ञान है कि वह किसानों की समस्याओं को अनदेखा कर रहे हैं।" सिंघार ने सरकार से मांग की कि यदि खाद की आपूर्ति पूरी हो चुकी है तो बुलेटिन जारी करें और किसानों को राहत देने के उपाय बताए।

खाद की लाइनों पर दिया ये बयान

मंत्री ने खरीदी केंद्रों पर लग रही किसानों की भीड़ पर सफाई देते हुए कहा कि अगर एक दुकान पर खाद नहीं मिलती, तो किसान दूसरी दुकान पर चले जाते हैं, और जहां थोड़ी कठिनाई आती है, उसे ही खाद की कमी समझ लिया जाता है। विपक्ष ने इस बयान को पूरी तरह से निराधार और किसानों के साथ खिलवाड़ मानते हुए मंत्री से इस्तीफा की मांग की है।

Advertisment
Congress bjp Agriculture Minister fertilizer crisis umang singhar Madhya Pradesh Agriculture Minister Aidal Singh Kansana Fertilizer Problem
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें