Advertisment

MP Fertilizer Home Delivery: मध्यप्रदेश में अब खाद की होम डिलीवरी, पायलट प्रोजेक्ट में 3 जिलों में घर-घर पहुंचाएंगे बोरी

MP Fertilizer Home Delivery 2025: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। खाद की कमी और मारामारी खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है।

author-image
sanjay warude
MP Weather Update:एमपी में 84 साल की ठंड का रिकार्ड टूटा, भोपाल, राजगढ़ Severe Cold Wave का अलर्ट, 24 जिलों में Cold Day

MP Fertilizer Home Delivery

MP Fertilizer Home Delivery 2025: मध्यप्रदेश के किसानों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है।

Advertisment

खाद की कमी और मारामारी खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ी पहल की है। प्रदेश में खाद की होम डिलीवरी शुरू की जाएगी।

गैस सिलेंडर की बुकिंग सुविधा शुरू करेंगे

प्रदेश सरकार ने यह योजना पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू करने की तैयारी की है। शुरुआत में राज्य के तीन चिन्हित जिलों में विशेष केंद्रों से खाद की होम डिलीवरी शुरू की जाएगी। केंद्र से किसानों के घर—घर तक खाद की बोरियां पहुंचाई जाएंगी। यदि यह प्रायोगिक परियोजना सफल रहती है, तो भविष्य में गैस सिलेंडर की तरह ही खाद भी किसानों की दहलीज तक पहुंचाई जाएगी।

कैसे मिलेगी होम डिलीवरी की सुविधा ?

किसान खाद की बुकिंग करते समय होम डिलीवरी का विकल्प चुन सकेंगे।
इस सुविधा के लिए किसानों से न्यूनतम डिलीवरी शुल्क (किराया) लिया जाएगा।
प्रारंभिक चरण में, यह सुविधा केवल उन गांवों के लिए उपलब्ध होगी जो डबल लॉक केंद्र के 5 किलोमीटर के दायरे में आते हैं।

Advertisment

मध्य प्रदेश सरकार ने खाद की होम डिलीवरी के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तहत जो तीन जिले चुने हैं, उनमें

विदिशा (Vidisha)

शाजापुर (Shajapur)

जबलपुर (Jabalpur)

5 किमी दायरे के गांवों में पहुंचाएंगे खाद

इन तीन जिलों में ई-टोकन उर्वरक वितरण प्रणाली के तहत चिन्हित डबल लॉक केंद्रों के 5 किलोमीटर के दायरे में आने वाले गांवों से इसकी शुरुआत की जा रही है। इसका मुख्य उद्देश्य छोटे और सीमांत किसानों को खाद के परिवहन में लगने वाले महंगे किराए और समय की बचत कराना है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Advertisment

MP News: एमपी सरकार ने बढ़ाया सोयाबीन का मॉडल रेट, अब हुए इतने रुपए, 13 नवंबर को 1.33 लाख किसानों को मिल चुकी पहली किस्त

MP Bhawantar Yojana: मध्य प्रदेश के सोयाबीन उत्पादक किसानों के लिए सरकार ने एक फिर मॉडल रेट में वृद्धि कर दी है। इस बार खरीदी सीजन के बीच सरकार लगातार मॉडल रेट में बढ़ोतरी कर रही है। भावांतर भुगतान योजना के लागू होने के बाद से राज्य सरकार ने हर दिन नया मॉडल रेट जारी किया है और इसी क्रम में शनिवार (15 नवंबर) को मॉडल रेट एक बार फिर बढ़ा दिया गया। सरकार ने बताया कि भावांतर योजना 2025 के तहत मंडी प्रांगण में अपनी उपज बेच चुके किसानों के लिए 4225 रुपए प्रति क्विंटल का ताजा मॉडल रेट तय किया गया है। इसी रेट को आधार मानकर किसानों को भावांतर राशि दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news vidisha news jabalpur news shajapur News MP Fertilizer Home Delivery MP Pilot Project Fertilizer Delivery
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें