Advertisment

MP Kisan News: यूरिया न मिलने पर किसान ने दी सुसाइड की धमकी, सदन में बोले कृषि मंत्री- MP में नहीं खाद की समस्या

author-image
Vikram Jain
MP Kisan News: यूरिया न मिलने पर किसान ने दी सुसाइड की धमकी, सदन में बोले कृषि मंत्री- MP में नहीं खाद की समस्या

MP Urea Shortage: मध्य प्रदेश में खाद की भारी किल्लत के चलते किसान बेहाल हैं। कई जिलों में यूरिया और अन्य खादों की भारी कमी से अन्नदाता खेतों में खेती छोड़कर लाइन में लगे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि जबलपुर के शाहपुरा में एक किसान ने खाद नहीं मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है। किसान ने कहा कि यदि जल्द खाद उपलब्ध नहीं हुई तो वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देगा।

Advertisment

एमपी में दावों से अलग हकीकत !

यह मामला ऐसे समय में सामने आया है जब केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों यह दावा कर रहे हैं कि किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराई जा रही है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि "मध्य प्रदेश को खाद का कोटा बढ़ाया जाएगा और समय पर आपूर्ति की जाएगी।" वहीं, राज्य के कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है।

यूरिया नहीं मिली तो फांसी लगा लूंगा...

मध्य प्रदेश में खाद की किल्लत से किसान परेशान हैं। जबलपुर के शाहपुरा में एक किसान ने फांसी लगाने की धमकी देते हुए कहा कि उन्हें यूरिया नहीं मिल रहा है। इतनी गाड़ी आ रही हैं, लेकिन खाद का पता नहीं है। किसान का आरोप है कि खाद की कालाबाजारी हो रही है। किसानों को परेशान किया जा रहा है।

किसान ने कहा कि टोकन मिलने के बाद भी डेढ़ महीने से खाद नहीं मिल रही है, 3 एकड़ फसल के लिए 3 बोरी यूरिया मिली है। किसान ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि उन्हें खाद के लिए भटकाया जा रहा है, पता ही नहीं चल रहा है कि यूरिया जा कहां रही है। किसान ने कहा कि खाद नहीं मिली तो फांसी लगाकर जान दू दूंगा। यहां के लोग उसके गवाह होंगे।

Advertisment

खाद की कमी, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह हुए सख्त

यूरिया को लेकर प्रदेश में ये हाल तब है जब केंद्रीय मंत्री से लेकर राज्य सरकार तक ने किसानों पर समय पर यूरिया उपलब्ध कराने का दावा किया है। रविवार को रायसेन के सिलवानी में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश के लिए खाद को कोटा बढ़ाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने खाद संकट की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए कहा है कि सिलवानी क्षेत्र के किसानों की मांग को देखते हुए 600 मीट्रिक टन खाद का विशेष आवंटन कराया गया है, ताकि क्षेत्र के किसानों को समय पर और बिना परेशानी के खाद मिल सके।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि रायसेन जिले के लिए कुल 2500 मीट्रिक टन खाद का अतिरिक्त आवंटन किया गया है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर खाद की कालाबाजारी या नकली खाद की बिक्री हुई तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजा जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें...MP Vidhan Sabha Session: कांग्रेस MLA के कॉलेज की जमीन की रजिस्ट्री फर्जी, मंत्री ने विधानसभा में किया FIR कराने का ऐलान

सदन में गूंजा खाद समस्या का मुद्दा

इसी बीच सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में खाद की समस्या का मुद्दा गूंजा, बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने खाद समस्या का मुद्दा उठाया। जिसके जवाब में सदन में कृषि मंत्री कंसाना ने कहा कि मध्यप्रदेश में खाद की समस्या नहीं है।

मुड़वारा विधानसभा से बीजेपी विधायक संदीप जायसवाल ने कहा कि जब किसानों को खाद की अधिक आवश्यकता होती है, तो वह निजी दुकानों को भेज दी जाती है, जबकि जब मांग कम होती है, तब सहकारी समितियों को खाद दिए जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद आवंटन में अधिकारी धोखा करते हैं और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ कड़े प्रशासनिक कदम उठाए जाने चाहिए।

Advertisment

खाद की कोई समस्या नहीं...

कृषि मंत्री ऐदल सिंह कंषाना ने सदन में स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है। मंत्री ने बताया कि मौजूदा समय में 14 लाख मीट्रिक टन खाद राज्य के पास पहुंच चुकी है, जिसमें से 12 लाख मीट्रिक टन खाद किसानों तक वितरित की जा चुकी है।

बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों के विधायक कृषि मंत्री के उत्तर से संतुष्ट नहीं दिखे, उन्होंने कहा कि खाद वितरण में गड़बड़ी और देरी के आरोप गंभीर हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Fertilizer Shortage Fertilizer Shortage in mp mp fertilizer shortage fertilizer supply Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan MP Assembly debate fertiliser MP fertiliser allocation farmer threatens suicide Agriculture Minister Aidal Singh Kansana BJP MLA Sandeep Jaiswal fertilizer problem issue MP Urea Shortage MP Vidhan Sabha Session
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें