Advertisment

MP Farmer: फसलों की सुरक्षा के लिए खेत में जाली लगाने पर किसानों को मिलेगा 50% अनुदान, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया

MP Farm Fencing Subsidy Hindi News 2025: मध्यप्रदेश सरकार अब उद्यानिकी फसलों की सुरक्षा के लिए किसान खेतों के चारों ओर गेलनवाइज जाली लगाने पर खर्च की 50% राशि राज्य सरकार वहन करेगी।

author-image
sanjay warude
MP Farmer Farm Fencing Subsidy 2025

MP Farmer Farm Fencing Subsidy 2025

MP Farmer Farm Fencing Subsidy 2025: मध्यप्रदेश सरकार (Madhya Pradesh Government) ने राज्य के किसानों (MP State Farmers) के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

Advertisment

अब उद्यानिकी फसलों (Horticultural Crops) की सुरक्षा के लिए किसान खेतों के चारों ओर गेलनवाइज जाली (Glennwise Mesh) लगाएंगे तो उस पर होने वाले खर्च की 50% राशि राज्य सरकार (state government) वहन करेगी।

जंगली जानवरों से बचेगी फसल

यह स्कीम मप्र उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग (Horticulture and Food Processing Department) के माध्यम से लागू की जा रही है। इसका उद्देश्य किसानों की फसल को जंगली जानवरों और अन्य नुकसान से बचाना है। किसान इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आर्थिक राहत, कम नुकसान

इस अनुदान योजना से किसानों को न केवल आर्थिक रूप से राहत मिलेगी, बल्कि उनकी फसलें नीलगाय, सूअर, बंदर जैसे जंगली जानवरों से सुरक्षित रहेंगी। इससे उत्पादन और आय दोनों बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Advertisment

क्या है पूरी स्कीम ?

  • जाली लगाने का औसत खर्च ₹300 प्रति रनिंग मीटर
  • 1000 मीटर जाली का कुल खर्च ₹3,00,000
  • सरकार ₹1.5 लाख तक अनुदान (यानी 50%) देगी।
  • बाकी ₹1.5 लाख किसान को वहन करना होगा।
  • योजना विशेष रूप से उद्यानिकी फसल के लिए है।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण 2019 सर्कुलर के आधार पर होगा, कैटेगरी आधारित प्रणाली को प्राथमिकता

Advertisment

MP Atithi Shiksha High Court Order 2025

MP Atithi Shiksha High Court Order 2025 Hindi News: मध्यप्रदेश हाई कोर्ट ने अतिथि शिक्षकों के चयन को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय सुनाया है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि अतिथि शिक्षकों की मेरिट का निर्धारण 17 दिसंबर 2019 के सर्कुलर के अनुसार ही किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news mp government MP news MP Farmer MP Farm Fencing Subsidy 2025 MP Horticulture Department Wild Animal Farm Protection
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें