Advertisment

MP Famous Food: क्या आपने खाए हैं गोटेगांव के फेमस आलू बड़े, ट्रेन रुकते ही आने लगती है खुशबू, जानें कैसे बनते हैं

MP Famous Food: नरसिंहपुर जिले के श्रीधाम (गोटेगांव) रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आलू बड़े की खुशबू हर किसी को अपनी ओर खींचती है। 20 रुपये में 2 आलू बड़े 2 तली हुई हरी मिर्च के साथ मिलते हैं।

author-image
Rahul Garhwal
MP Famous Food Gotegaon Aloo Vada recipe Railway Station Shridham

हाइलाइट्स

  • गोटेगांव के फेमस आलू बड़े
  • गोटेगांव का नाम अब श्रीधाम
  • गोटेगांव के आलू बड़े का गजब स्वाद
Advertisment

MP Famous Food: अगर आपने इटारसी से जबलपुर रूट पर ट्रेन से सफर किया है तो नरसिंहपुर जिले के गोटेगांव (श्रीधाम) के आलू बड़े जरूर खाए होंगे। गोटेगांव का नाम बदलकर भले ही श्रीधाम हो गया हो, लेकिन लोगों की जुबान पर अब भी गोटेगांव है। रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही यात्रियों को गर्मागर्म आलू बड़े की खुशबू अपनी ओर खींचने लगती है। गोटेगांव के आलू बड़े का स्वाद ही इतना लाजवाब है कि एक बार आप खा लें तो बार-बार खाने का मन करता है।

20 रुपये में 2 आलू बड़े

[caption id="attachment_846940" align="alignnone" width="376"]Gotegaon Famous Aloo Vada श्रीधाम (गोटेगांव) रेलवे स्टेशन के आलू बड़े[/caption]

श्रीधाम (गोटेगांव) रेलवे स्टेशन पर आपको 20 रुपये में गर्मागर्म 2 आलू बड़े (Gotegaon Aloo Vada) मिलते हैं। आपको 2 तली हुई हरी मिर्च भी मिलती हैं जिन पर नमक छिड़का हुआ होता है। गोटेगांव में आलू बड़े को आलू बंडा भी कहते हैं। वहीं कुछ लोग इसे आलू गोंडा भी कहते हैं। बारिश के मौसम में तो गर्म आलू बड़े के साथ ट्रेन का सफर और भी मजेदार हो जाता है।

Advertisment

[caption id="attachment_846954" align="alignnone" width="376"]aloo bada train Gotegaon Railway Station श्रीधाम (गोटेगांव) रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों को आलू बड़े बेचता वेंडर[/caption]

गोटेगांव के फेमस आलू बड़े बनाने का सामान

आलू, बेसन, तेल, हरी मिर्च,अदरक, लहसुन, प्याज, हरा धनिया, राई, सौंफ, खड़ा धनिया, हल्दी, हींग, जीरा, मीठा सोडा और नमक

ऐसे बनते हैं गोटेगांव के फेमस आलू बड़े

1. हरी मिर्च, लहसुन, अदरक को दरदरा कूटा जाता है। हरी धनिया और प्याज को बारीक काट लिया जाता है।

Advertisment

Gotegaon Railway Station Aloo Vada recipe

2. गर्म तेल में राई, सौंफ, खड़ा धनिया, प्याज, हींग और कूटा हुआ मसाला डाला जाता है।

MP Famous Food Gotegaon Aloo Vada recipe process

3. मसाला पकने के बाद बेसन और हल्दी डाली जाती है। फिर कटा हुआ हरा धनिया डाला जाता है। आखिर में नमक डाला जाता है।

Gotegaon Aloo Vada full recipe

4. पके हुए मसाले में उबले आलू डालकर मैश कर लिया जाता है। आखिर में इस पर गर्म मसाला छिड़क दिया जाता है।

Advertisment

Aloo Vada recipe Gotegaon

5. बेसन में नमक और मीठा सोडा डालकर घोल बना लिया जाता है।

Aloo Vada full recipe Railway Station Gotegaon

6. आलू के मसाले की बॉल्स को बेसन के घोल में लपेटकर गर्म तेल की कढ़ाई में डाल दिया जाता है।

Shridham Railway Station Aloo Bada recipe

Shridham Railway Station Aloo Bada recipe hindi news

7. इसी तेल में हरी मिर्च फ्राई कर ली जाती हैं।

Gotegaon Aloo Vada recipe Railway Station

8. सुनहरे होने पर आलू बड़े कढ़ाई से निकाल लिए जाते हैं।

MP Famous Food Gotegaon Aloo Vada full recipe

9. अब ये गर्मागर्म आलू बड़े श्रीधाम (गोटेगांव) रेलवे स्टेशन पर बिकने के लिए तैयार हैं।

Gotegaon tasty Aloo Vada full recipe

गोटेगांव को पहले कहते थे छोटा छिंदवाड़ा

गोटेगांव को पहले छोटा छिंदवाड़ा भी कहा जाता है। फिर गोटेगांव का नाम बदलकर श्रीधाम कर दिया गया।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Famous Food MP Famous Food Gotegaon Aloo Vada Gotegaon Aloo Vada Gotegaon Famous Aloo Vada Gotegaon Railway Station Aloo Vada Gotegaon Railway Station Aloo Vada recipe Shridham Aloo Vada Shridham Famous Aloo Vada Shridham Railway Station Aloo Vada Shridham Railway Station Aloo Vada recipe Gotegaon name is Shridham Gotegaon Railway Station Famous Aloo Vada MP Famous Food Gotegaon Aloo Bada Gotegaon Aloo Bada Gotegaon Famous Aloo Bada
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें