Advertisment

MP Fake Teacher: DEd की फर्जी डिग्री वाले 8 सरकारी टीचरों पर FIR, इंदौर, ग्‍वालियर, मुरैना, शिवपुरी में पदस्थ 26 संदिग्ध

MP Fake Teacher FIR: मध्य प्रदेश में फर्जी और कूटरचित डीएड की अंकसूचियों के जरिए सरकारी स्कूलों में शिक्षक की नौकरी पाने पाने और एक गैंग के खिलाफ एसटीएफ ने कड़ा एक्शन लिया है।

author-image
sanjay warude
MP Fake Teacher

MP Fake Teacher

MP Fake Teacher FIR: मध्य प्रदेश में फर्जी और कूटरचित डीएड (डिप्लोमा इन एजुकेशन) की अंकसूचियों के सहारे सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने वाले कई शासकीय सेवकों और इसमें शामिल एक संगठित आपराधिक गैंग के खिलाफ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने कड़ा एक्शन लिया है। इस मामले में ग्वालियर के 8 नामजद शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है, जबकि 26 अन्य संदिग्धों की गहन जांच जारी है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNews_/status/1988659688116981904

कैसे हुआ फर्जी सरकारी शिक्षकों का खुलासा?

एसटीएफ मध्यप्रदेश को गोपनीय सूचना मिली थी कि राज्य के विभिन्न जिलों में कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी डी.एड. अंकसूचियों का इस्तेमाल करके सरकारी शिक्षक की नौकरी हासिल की गई है। पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना के निर्देश पर एसटीएफ विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में ग्वालियर एसटीएफ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया और सहायक पुलिस महानिरीक्षक नवीन कुमार चौधरी के निर्देशन में एक 5 सदस्यीय विशेष टीम गठित की गई।

एसटीएफ की जांच में यह तथ्य आए सामने

उप पुलिस अधीक्षक प्रवीण सिंह बघेल के नेतृत्व में गठित इस टीम ने गोपनीय वेरिफिकेशन किया। वेरिफिकेशन में पाया गया कि प्रश्नगत डी.एड. अंकसूचियां या तो संबंधित कार्यालय से जारी ही नहीं की गई हैं, या फिर उसी क्रमांक से किसी अन्य व्यक्ति को जारी की गई थीं।

फर्जी अंकसूचियां बनाने में गैंग शामिल

जांच के दौरान, यह भी जानकारी सामने आई कि फर्जी अंकसूचियां बनाने में एक संगठित गैंग शामिल है, जिसने दस्तावेज सत्यापन की कूटरचित रिपोर्ट भी प्रस्तुत करवाई थी। जांच में पता चला है कि फर्जी डीएड अंकसूची से सरकारी नौकरी पाने वाले सरकारी शिक्षक वर्तमान में मुरैना, शिवपुरी, ग्वालियर, इंदौर और अन्य जिलों में कार्यरत हैं।

Advertisment

8 शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

गोपनीय सत्यापन के आधार पर 8 शिक्षकों के खिलाफ फर्जी अंकसूचियों का उपयोग कर सरकारी शिक्षक की नौकरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। भोपाल एसटीएफ थाना में आठों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित अंकसूचि बनाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

गैंग की जांच में जुटी ग्वालियर एसटीएफ

एसटीएफ अब इस आपराधिक षड्यंत्र में शामिल संगठित गैंग की सूक्ष्मता से विवेचना कर रही है। जांच में ग्वालियर एसटीएफ के निरीक्षक योगेश कुमार बरैया, प्रधान आरक्षक सचिन भदौरिया, आरक्षक शोभाराम, धर्मेन्द्र केन और प्रताप गुर्जर जुटे हैं। 26 संदिग्धों की पहचान कर उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

ये रहे वो ​फर्जी शिक्षक

  • गंधर्व सिंह रावत पुत्र संतोष सिंह रावत
  • साहब सिंह कुशवाह पुत्र खेमराज
  • बृजेश रोरिया पुत्र भान सिंह रोरिया
  • महेन्द्र सिंह रावत पुत्र लक्ष्मण सिंह रावत
  • लोकेन्द्र सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह
  • रूबी कुशवाह पुत्री शिव कुमार
  • रविन्द्र सिंह राणा पुत्र उदयभान सिंह
  • अर्जुन सिंह चौहान पुत्र बुलाखी सिंह चौहान
  • अन्य जिलों में भी कार्यरत हैं आरोपी
Advertisment

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP New Promotion Policy: एमपी प्रमोशन में आरक्षण मामला, HC ने खारिज की अजाक्स की याचिका, गुरुवार को अगली सुनवाई

MP New Promotion Policy 2025

MP New Promotion Policy 2025: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पदोन्नति में आरक्षण मामले पर जारी सुनवाई पर रोक लगाने की मांग करने वाली अजाक्स (अनुसूचित जाति जनजाति कर्मचारी संघ) की हस्तक्षेप याचिका को ठुकरा दिया है। हाईकोर्ट ने फाइनल हियरिंग (अंतिम सुनवाई) को जारी रखने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news Indore News Gwalior News morena news MP Fake Teacher MP Fake Teacher FIR MP Fake DEd Degree Teacher Gwalior STF ShivpuriNews
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें