Advertisment

MP Fake Caste Certificate: एमपी में 25 अधिकारी-कर्मचारी पर FIR, फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट पर कर रहे थे नौकरी, बढ़ेगी संख्या

Madhya Pradesh (MP) Government Officer Employees Fake Cast Certificate Case Update: मध्य प्रदेश में 25 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केस दर्ज किया है।

author-image
sanjay warude
MP Fake Caste Certificate

MP Fake Caste Certificate

Madhya Pradesh (MP) Government Officer Employees Fake Cast Certificate Case Update: मध्य प्रदेश में 25 सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी पाने के आरोप में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने केस दर्ज किया है। इनमें सरकारी डॉक्टर, इंजीनियर और शिक्षक समेत अन्य पदों पर नौकरी कर रहे थे। एसटीएफ की जांच के बाद यह संख्या 50 से अधिक हो सकती है।

Advertisment

स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने जांच में सामने आया है कि ज्यादातर फर्जी प्रमाण पत्र ग्वालियर से जारी हुए थे, और इन्हें जारी करने वाले सरकारी दफ्तरों के कर्मचारी भी इस घोटाले में शामिल थे। एसटीएफ इन कर्मचारियों के नाम भी केस में जोड़ेगी। यह घोटाला केवल ग्वालियर तक सीमित नहीं है, बल्कि इंदौर, शाजापुर, विदिशा, होशंगाबाद और बैतूल जैसे जिलों में भी इसके तार जुड़े हैं।

यहां से उजागर हुआ पूरा मामला

फर्जी कास्ट सर्टिफिकेट का मामला सबसे पहले ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल से सामने आया हैं, जहां तीन डॉक्टर फर्जी अनुसूचित जाति-जनजाति प्रमाण पत्र पर काम कर रहे थे। इनमें डॉ. दिनेश मांझी, डॉ. विनोद मांझी और सुमन उर्फ सीमा मांझी शामिल हैं। इसके अलावा, एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर रजनीश कुमार का नाम भी इस सूची में है।

इन पर दर्ज की गई एफआईआर

एसटीएफ द्वारा जिन लोगों पर केस दर्ज किया गया है, उनमें जवाहर सिंह, सीताराम, सरला देवी, राजेश कुमार, कुसुमा देवी, सुनीता रावत, नाहर सिंह, बाबूलाल रावत, महेश, मनीष गौतम और कई अन्य शामिल हैं। यह मामला गौरीशंकर राजपूत की शिकायत के बाद शुरू हुआ।

Advertisment

खबर अपडेट की जा रही...

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP EWS Reservation: निजी मेडिकल कॉलेजों में EWS आरक्षण पर पैरवी से प्रभावित जज की छात्र को सलाह, बन सकते हैं अच्छे वकील

MP EWS Reservation

Madhya Pradesh Medical College EWS Reservation Admission Case: जबलपुर के अथर्व चतुर्वेदी ने निजी मेडिकल कॉलेजों में EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) आरक्षण के तहत प्रवेश की मांग करते हुए कानूनी लड़ाई शुरू की। एमपी के सभी ग्रुप और चैनल पर शेयर करें...

Advertisment
hindi news madhya pradesh Gwalior News fake caste certificate MP Fake Caste Certificate MP Government Officer Employees Madhya Pradesh (MP) Government Officer Employees Fake Cast Certificate Case Update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें