MP ESB ADDET 2024: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट 2024 का नोटिफिकेशन 14 मई को जारी कर दिया गया था। ऑनलाइन एप्लीकेशन की लास्ट डेट 28 मई यानि की आज है। यानी आवेदकों के पास आवेदन करने का यह लास्ट चांस है।
ADDET-2023 किस कॉलेज में कितनी सीट हैं
एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा जबलपुर 100
एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा महू 100
एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा रीवा 100
एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा भोपाल 100
एनिमल हसबेंडरी डिप्लोमा मुरैना 100
सरकारी कॉलेजों में कुल 500 सीटें हैं।
जबकि ग्वालियर, भिंड, इंदौर, बड़वानी, हरदा और विदिशा के प्राइवेट कॉलेजों में भी प्रत्येक कॉलेज में 100 सीट रिक्त हैं। इस प्रकार कुल 1100 सीटों पर एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित होगा।
ये रहा आवेदन करने की DIRECT LINK
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (Madhya Pradesh Staff Selection Board) भोपाल द्वारा आयोजित एनिमल हसबेंडरी एंड डेयरी टेक्नोलॉजी डिप्लोमा एंट्रेंस टेस्ट 2024 (Animal Husbandry and Dairy Technology Diploma Entrance Test 2024) में शामिल होने के लिए कृपया रूल बुक को ध्यानपूर्वक पड़ें। यहां क्लिक यहां क्लिक करके ADDET 2024 की रूल बुक को पढ़ सकते हैं एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
क्लिक करने पर सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर MPESB की अधिकृत वेबसाइट (Official Website) पर अपलोड की गई रूल बुक डिस्प्ले हो जाएगी। टोटल 30 पेज की PDF फाइल है जिसमें सभी प्रश्नों के विस्तार पूर्वक उत्तर दिए हुए हैं। कृपया डाउनलोड करें, ताकि असुविधा न हो।
ADDET-2024 Eligibility
अभ्यर्थी को माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education), मध्यप्रदेश / केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (Central Board of Secondary Education) नई दिल्ली द्वारा संचालित 10+2 पद्धति से 12 वीं कक्षा की परीक्षा या केन्दीय सरकार अथवा संबधित राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मण्डल की 12वीं की समकक्ष परीक्षा (equivalent exam) में विज्ञान विषय ( जीव विज्ञान / गणित / कृषि) की 12वीं परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्ण होनी चाहिये।