Advertisment

MP में देर रात पुलिस अफसरों के ट्रांसफर: रीवा,सागर और ग्वालियर के EOW SP बदले, 7 अफसरों के तबादले का आदेश जारी

MP Police Transfer: एमपी में आधी ट्रांसफर, राज्य शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी समेत 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं।

author-image
Rohit Sahu
MP में देर रात पुलिस अफसरों के ट्रांसफर: रीवा,सागर और ग्वालियर के EOW SP बदले, 7 अफसरों के तबादले का आदेश जारी

MP Police Transfer: मध्य प्रदेश में बड़ा पुलिस तबादला  (MP Police Officer Transfer)हुआ है। राज्य शासन ने सागर, रीवा और ग्वालियर के ईओडब्ल्यू एसपी समेत 7 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए हैं। सभी 7 अफसर राज्य पुलिस सेवा के हैं। आदेश रात के 12 बजे जारी हुआ।

Advertisment
इन अधिकारियों के हुए ट्रांसफर

एसपी, पीटीएस (सागर) दिनेश कुमार कौशल को जोनल पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, रीवा भेजा गया है। जबकि इंदौर के साइबर एसपी जितेंद्र सिंह को एटीएस एसपी (ATS SP) इंदौर बनाया गया है। एसपी विपुस्था (Special Police Establish) लोकायुक्त संगठन (रीवा) गोपाल सिंह धाकड़ को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) बनाया गया है।

publive-image

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुरैना) अरविंद सिंह ठाकुर को एसपी, ईओडब्लू (रीवा) की जिम्मेदारी दी गई है।  इसके अलावा रीवा के विशेष पुलिस स्थापना ( एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को मुरैना भेजा गया है। एसपी, ईओडब्लू (ग्वालियर) बिट्‌टू सहगल को उप सेनानी, 13वीं वाहिनी विसबल, ग्वालियर, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय (भोपाल) दिलीप सिंह तोमर को एसपी, ईओडब्लू (ग्वालियर), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, नक्सल ऑपरेशन (बालाघाट) देवेंद्र कुमार यादव को एसपी ईओडब्लू (सागर) बनाया गया है।।

यह भी पढ़ें: MP का सरकारी स्कूल बना वर्ल्ड में नंबर 1: इस कैटगरी में यूके-थाईलैंड को पीछे छोड़ा, राज्य के बाकी स्कूल कब लेंगे प्रेरणा

Advertisment
mp transfer transfers in mp Transfers in MP Police
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें