Advertisment

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच, गबन के केस में है जमानत पर

MP Mandla News:मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की है। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति मामले में हुई

author-image
BP Shrivastava
दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी के घर EOW का छापा: आय से अधिक संपत्ति की हो रही जांच, गबन के केस में है जमानत पर

MP Mandla News: मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने शनिवार, 15 फरवरी को एक बड़ी कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति मामले में EOW टीम ने नगर परिषद बिछिया के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी शिव झरिया के घर पर छापामार कार्रवाई की है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1890733550179172670

EOW की टीम महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच कर रही है और घर में मौजूद कारों सहित अन्य संपत्तियों का भी मूल्यांकन कर रही है। जांच में पता चला है कि शिव झरिया शिवंशी इंडिया निधि लिमिटेड बैंक का भी संचालन करते हैं।

ये भी पढ़ें: इंदौर में आंखों के ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत: एनेस्थीसिया देते ही शॉक में गई बुजुर्ग, CMHO ने डॉक्टर को हटाया

गबन मामले में है आरोपी

शिवकुमार झरिया पूर्व में मंडला जिले के मोहगांव जनपद (मनरेगा) में कैशियर थे। वहां आर्थिक अनियमितताओं के आरोपों के बीच उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी। जांच में करीब 37 लाख रुपए के गबन का मामला भी सामने आया है। जिसकी बिछिया थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में शिवकुमार झरिया सह आरोपी हैं और वर्तमान में जमानत पर हैं।

Advertisment

MP Excise Policy: मध्यप्रदेश में शराब बिक्री में होंगे कई बदलाव, 19 जगह ठेकों पर लगेंगे 1 अप्रैल से ताले

P Excise Policy 2025: मध्य प्रदेश सरकार ने 19 पवित्र शहरों और गांवों में शराब दुकानों को 1 अप्रैल से बंद करने का निर्णय लिया है। इन दुकानों से होने वाली आय की भरपाई के लिए सरकार ने संबंधित जिलों की अन्य शराब दुकानों के लाइसेंस शुल्क में 25% तक की वृद्धि की है। साथ ही, आबकारी विभाग ने शराब की बिक्री के लिए पॉइंट ऑफ सेल (POS) मशीनों के उपयोग को अनिवार्य कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

mandla news eow raids mp mandla news Daily Wage Worker
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें