MP News: ग्वालियर में बढ़ते ट्रिपिंग के मामलों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बिजली विभाग की जमकर क्लास लगाई। समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने अधिकारियों डांटते हुए भी नजर आए।
साथ ही उन्होंने बैठक के दौरान कहा कि बिजली विभाग में नौकरी करो, इसके लिए कर्मचारी अधिकारियों को किसी ने पीले चाल दिए थे क्या? मैं ऊर्जा मंत्री बनू किसी ने पीले चावल दिए थे क्या? ये बयान किसी और का नहीं बल्कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का है।
यह बयान उनका उस समय आया जब वह अपने विभाग के अधिकारियों को उनकी गलती के कारण डांट रहे थे। इसी बैठक में उर्जा मंत्री ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही करने के लिए भी कह दिया है।
जनता के टैक्स से मिलती है मुझे और आपको सैलरी
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने बिजली विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता के दिए गए टैक्स से विभाग के लोगों को सैलरी मिलती है। उन्हें भी मानदेय उसी जनता के टैक्स से मिलता है।
ऐसे में बिजली विभाग की जिम्मेदारी है कि वह प्रदेश की जनता को बिना किसी रुकावट के बिजली मुहैया करवाए। साथ ही मंत्री ने यह भी चेतावनी दी कि आगे से अंचल में ट्रिपिंग की परेशानी कतई नहीं होनी चाहिए। अगर बिना की कारण के ट्रिपिंग फिर से हुई तो सम्बंधित AE, JE सहित लापरवाह अधिकारी या कर्मचारी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए जुड़े अधिकारी
भोपाल के बाद ग्वालियर में बिजली कटौती की बढ़ती शिकायतों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने रोशनी घर में ग्वालियर, चंबल, अंचल की विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी की समीक्षा बैठक ली थी।
इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिये भिंड, मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर के भी अधिकारी जुड़े थे। वहीं, पूरे प्रदेश में बढ़ती गर्मी के कारण ट्रांसफॉमर्स पर भी काफी लोड पड़ रहा है। इसके कारण ही ट्रिपिंग और काफी जगह पर मेंटेनेंस की वजह से बिजली कटौती की शिकायतें उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर तक पहुंच रही थीं।
जिसके वजह से पहले भोपाल में अधिकारियों को फटकार लगाने के बाद अब ऊर्जा मंत्री तोमर ने ग्वालियर में बिजली विभाग की बैठक ली और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रदेश की जनता को इस आग उगलती गर्मी में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
ये भी पढ़ें- MP Monsoon Update: खत्म हुआ मध्यप्रदेश में मानसून का इंतजार, IMD ने बताया कब होगी झमाझम बारिश
ये भी पढ़ें- MP News: एमपी मेट्रो यात्रियों के लिए लाया धमाकेदार ऑफर, चालू होने के बाद फ्री में सफर करेंगे मुसाफिर!