MP Employees News: सीएम मोहन यादव ने 9 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में 16वीं किस्त ट्रांसफर की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि यह राशि धीरे-धीरे बढ़कर 3000 और 5 हजार तक भी ले जाएंगे। अब इसको लेकर कर्मचारी संघ ने प्रतिक्रिया दी है। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने कहा कि लाड़ली बहनों को 5000 दें, इसका स्वागत है लेकिन प्रदेश के कर्मचारियों की तरफ भी सरकार ध्यान दें। प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारी 9 महीने से DA का इंतजार कर रहे हैं।
सरकार के लिए काम करने वाले कर्मचारियों पर भी दें ध्यान
प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता एवं 4.50 लाख पेंशनरों को महंगाई राहत नहीं मिली है। सरकार को प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देने में कुल 250 करोड रुपए का खर्च आएगा। तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि एक तरफ जहां प्रदेश के 12 लाख कार्यरत सेवा निवृत कर्मचारियों को 4% महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत 9 महीने से नहीं दी जा रही है।
लाड़ली बहनों से समस्या नहीं कर्मचारियों पर भी ध्यान दे सरकार
उमाशंकर तिवारी ने आगे कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनों को 1250 रुपए प्रतिमाह सहायता दी जा रही है जिसमें सरकार हर महीने लगभग 1574 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। कल बीना में मुख्यमंत्री जी ने कहा गया कि 5000 रुपए महीना भी लाडली बहनों को दिए जाएंगे उसका हम स्वागत करते हैं कि उनको दें लेकिन प्रदेश के कर्मचारी जो काम करते हैं सरकार की योजनाओं को क्रियान्वित करते हैं उनको महंगाई का सामना करने के लिए मिलने वाले महंगाई भत्ता/ महंगाई राहत से वंचित किया जा रहा है जो कि दुखद है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: अब बिना अनुमति नहीं होगी सीधी भर्ती, वित्त विभाग से लेनी होगी परमिशन
जनवरी 2024 से अबतक की महंगाई राहत राशि शेष
हमारी मांग है कि प्रदेश के कर्मचारियों को त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखकर सरकार महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की राशि जल्द से जल्द प्रदान करे। इससे त्यौहारी सीजन में उनपर आने वाले परिवार के अतिरिक्त खर्च में राहत मिले। कर्मचारियों को जनवरी 2024 से महंगाई राहत राशि देना चाहिए।
यह भी पढ़ें: भोपाल में अतिथियों का हुजूम: हाथों में तिरंगा और दिल में नियमतिकरण की मांग, सड़कों पर हजारों अतिथि शिक्षकों का सैलाब!