Advertisment

MP News: अभी भी कर्मचारियों को एरियर की पहली किस्त का इंतजार, दो माह की किस्त एक साथ देने की चल रही मांग

MP Employees Demand: मध्य प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा के ढाई महीने बाद भी एरियर की पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं।

author-image
Shashank Kumar
MP Employees Demand

MP Employees Demand: मध्य प्रदेश के 7.50 लाख से अधिक सरकारी कर्मचारी महंगाई भत्ते (डीए) की घोषणा के ढाई महीने बाद भी एरियर की पहली किस्त का इंतजार कर रहे हैं। राज्य सरकार ने 28 अक्टूबर 2024 को कर्मचारियों को 4% डीए देने की घोषणा की थी, जिसमें जनवरी से सितंबर 2024 तक के 9 माह का एरियर देने का प्रावधान था।

Advertisment

आदेश के अनुसार, दिसंबर 2024 में पहली किस्त और जनवरी से मार्च 2025 तक अन्य तीन किस्तें दी जानी थीं। लेकिन कोषालय की वेबसाइट में तकनीकी समस्या के चलते दिसंबर 2024 में एरियर की पहली किस्त नहीं मिल सकी।

दो माह की किस्त एक साथ देने की मांग

एमपी (MP Employees Demand) तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री उमाशंकर तिवारी (Umashankar Tiwari) ने कहा कि कर्मचारियों ने एरियर की किस्त न मिलने को गंभीर लापरवाही बताया है और सरकार से दिसंबर और जनवरी की किस्त एक साथ देने की मांग की है। अगर ऐसा होता है, तो कर्मचारियों को दो माह का 5000 से 50,000 रुपए तक का एरियर मिलेगा। 

वित्त विभाग ने आदेश का नहीं किया पालन

कर्मचारी संघ (Employees Union) के प्रदेश महामंत्री तिवारी ने कहा कि जनवरी 2024 में 4% डीए मिलना था, जिसे सरकार ने 9 महीने बाद अक्टूबर 2024 से लागू किया। दिवाली से पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि त्योहार से पहले ही डीए का एरियर दिया जाएगा, लेकिन वित्त विभाग ने आदेश का पालन नहीं किया। 

Advertisment

सरकार दोहरा रही पुरानी परंपरा

उमाशंकर तिवारी (Umashankar Tiwari) ने कहा कि यह पहली बार नहीं हुआ है, केंद्र सरकार ने जुलाई 2023 में 4% डीए दिया था, जो राज्य सरकार ने 14 मार्च 2024 को अपने कर्मचारियों को दिया। उसी समय एरियर की पहली किस्त दी जानी थी, जो नहीं दी गई। तिवारी ने आगे कहा कि सरकार डीए देने में पहले ही देरी करती है और फिर एरियर भी समय पर नहीं देती। 

एरियर की प्रथम-द्वितीय किस्त एक साथ मिलने पर इतना लाभ

संगठन की मांग (MP Employees Demand) है कि दिसंबर 24 जनवरी 2025 दोनों किस्त की राशि जारी हो जाएं। प्रथम एवं द्वितीय किस्त एक साथ मिलने पर इस प्रकार मिलेगा लाभ:

कर्मचारी श्रेणीदोनों किस्त की राशि
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 5000 से 8000
तृतीय श्रेणी कर्मचारी 3500 से 15000
द्वितीय श्रेणी अधिकारी 18000 से 30000
प्रथम श्रेणी अधिकारी 39400 से 50000
Advertisment

ये भी पढ़ें:  मध्यप्रदेश में शीतलहर से राहत: ग्वालियर, चंबल-रीवा में कोहरा, इस हफ्ते तापमान में वृद्धि के आसार

कर्मचारी संघों ने उठाए सवाल

शासकीय अधिकारी कर्मचारी निगम मंडल पेंशनर्स संयुक्त मोर्चा के उदित सिंह भदौरिया और प्रमोद तिवारी ने कहा कि वे सामान्य प्रशासन के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर यह सवाल पूछेंगे कि जनवरी में एरियर की एक किस्त मिलेगी या दो। यह स्पष्ट करना जरूरी है क्योंकि दिसंबर की पहली किस्त भी अभी तक नहीं मिली है। 

ये भी पढ़ें: निजी गोदामों का 2100 करोड़ का भुगतान बकाया: लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट, संचालकों की चेतावनी -अब नहीं रखेंगे गेहूं

Advertisment
Central government MP Employees Resentment Employees Union Umashankar Tiwari MP Employees Demand
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें