MP Sarkari Employee News: मध्यप्रदेश में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के अवकाश पर लगी रोक को शुक्रवार, 16 मई को हटा दिया गया है। भारत- पाक टेंशन के दौरान मप्र के 13 विभागों के कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी गई थी। इस संबंध में आज सामान्य आदेश जारी किया गया।
यहां बता दें, जीएडी ने भारत-पाक तनाव के चलते 9 मई को प्रदेश के 13 विभागों के कर्मचारियों- अधिकारियों के अवकाश पर रोक लगाई थी।
भारत-पाक तनाव के बीच लिया था फैसला
मध्यप्रदेश सरकार ने भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच छुट्टियों पर रोक लगाने का फैसला किया था। करीब एक हफ्ते पहले इससे जुड़ा आदेश जारी हुआ था। जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वापस लौटने के आदेश दिए गए थे। सरकार ने 13 विभागों में तत्काल प्रभाव से छुट्टी रद्द करने के आदेश दिए थे। जिनमें गृह विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग भी शामिल थे। इन विभागों के अधिकारी और कर्मचारियों को केवल मंत्रालय से अनुमति लेकर छुट्टी लेने के आदेश थे।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MPL Scindia Cup: अब इंदौर के बजाय के ग्वालियर में ही होंगे MPL के मुकाबले, इस तारीख से हो सकती है शुरुआत
MPL Scindia Cup Schedule 2025: एमपीएल (Madhya Pradesh League) अब इंदौर में नहीं होगा, बल्कि ग्वालियर में ही आयोजित किया जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच ग्वालियर के शंकरपुर स्थित श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके 13-14 जून से प्रारंभ होने की संभावना है। हालांकि अभी एमपीएल की डेट फाइनल नहीं हुई है। इस टूर्नामेंट को ग्वालियर शिफ्ट करने की वजह IPL का देरी से समापन होना बताया जा रहा है। आईपीएल 25 मई को समाप्त होना था और 27 मई से MPL के मैच इंदौर में शुरू होने थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…