Advertisment

MP Employee DA Hike 2023 : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, इस महीने से मिलेगी बढ़ी सैलरी, आदेश जारी

MP Employee DA Hike 2023 : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, इस महीने से मिलेगी बढ़ी सैलरी, आदेश जारी mp-employee-da-hike-2023-employees-bat-bat-dearness-allowance-increased-by-4-percent-will-get-increased-salary-from-this-month-order-issued-pds

author-image
Preeti Dwivedi
MP Employee DA Hike 2023 : कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 4 प्रतिशत बढ़ा महंगाई भत्ता, इस महीने से मिलेगी बढ़ी सैलरी, आदेश जारी

भोपाल। MP Employee DA Hike 2023: एमपी में लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ने का इंतजार कर रहे mp breaking news  कर्मचारियों के लिए सरकार की ओर से बड़ा तोहफा मिला है। जी हां अब प्रदेश के 7 लाख 50 हजार कर्मचारियों को बड़ी खुशखबरी देते हुए इनका महंगाई भत्ता 4 प्रति​शत बढ़ा दिया गया है। इसका लाभ प्रदेश के 7.50 लाख कर्मचारियों मिलेगा। आपको बता दें कुछ ही दिन पहले सीएम शिवराज ने इसे ​लेकर घोषणा की थी। लेकिन अब इसके लिए आदेश भी विभाग की ओर से जारी कर दिए गए हैं। जिसके बाद अब अगले महीने यानि फरवरी 2023 से ये सैलरी के साथ मिलने लगेगा। यह 1 जनवरी 2023 से लागू होगा।

Advertisment

वेतन में जुड़ा नहीं माना जाएगा महंगाई भत्ता —
आदेश में कहा गया है कि वर्तमान में शासकीय सेवकों को एक अगस्त 2022 से सातवें वेतनमान में 34 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, लेकिन 4 फीसदी वृद्धि के बाद अब कर्मचारियों को 38 फीसदी महंगाई भत्ता जनवरी 2023 से दिया जाएगा। वहीं महंगाई भत्ते का कोई भी भाग किसी भी प्रयोजन के लिए वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा। राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए हैं कि शासकीय सेवकों को महंगाई भत्ते के भुगतान पर किया गया खर्च संबंधित विभाग के चालू वर्ष के स्वीकृत बजट के प्रावधान से अधिक नहीं हो।

बढ़ने के बाद 38 प्रतिशत हुआ डीए —
आपको बता दें अभी तक प्रदेश कर्मचारियों को 34 प्रतिशत भत्ता मिलता था। लेकिन 4 प्रतिशत ​बढ़ने के बाद अब ये केंद्रीय कर्मचारियों के बराबर हो गया है। ये जनवरी 2023 से लागू हो गया है। यानि अब बढ़ी हुई सैलरी अगले महीने यानि फरवरी से मिलने लगेगी। इसके लिए आदेश 27 जनवरी को जारी कर दिए गए हैं। एक अनुमान के अनुसार इस डीए के बढ़ाने के बाद अब सरकार पर हर साल करीब 1 हजार 400 करोड़ रुपए का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा।

सभी नियमित ​कर्मचारियों को मिलेगा लाभ —
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी में करीब 6 लाख 4 हजार कर्मचारी ऐसे हैं जो नियमित हैं। जबकि 1 लाख 10 हजार दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। ऐसे में कुल मिलाकर करीब साढ़े सात लाख कर्मचारियों को इस बढ़े डीए का फायदा मिलेगा।

Advertisment

क्या है आदेश में —
इसके लिए जो आदेश जारी किया गया है उसके अनुसार मंहगाई भत्ते के 50 पैसे अथवा उससे अधिक पैसे को अगले उच्चतर रूप से पूर्णांकित किया जाएगा, जबिक 50 पैसे से कम की राशि को छोड़ दिया जाएगा। जारी आदेश के अनुसार मंहगाई भत्ते का कोई भी भाग वेतन के रूप में नहीं माना जाएगा।

पेंशनरों को नहीं मिलेगा लाभ —
आपको बता दें DA बढ़ने के बाद से न्यूनतम 15,500 रुपए सैलरी पाने वालों को 625 रुपए और अधिकतम 2 लाख 15000 रुपए वेतन पाने वाले कर्मचारियों को 9000 रुपए प्रति महीने का लाभ मिलने लगेगा। आपको बता दें आदेश का फायदा राज्य सरकार के सभी श्रेणी के कर्मचारियों को मिलेगा। हालांकि एमपी के पेंशनरों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। उन्हें केवल 33 प्रतिशत महंगाई भत्ता ही मिल रहा है। जो कि केंद्रीय पेंशनरों से 5 प्रतिशत कम है।

publive-image

employees mp government 7th Pay Commission 7th pay commission Latest News Dearness Allowance salary hike Mp Dearness Allowance NEWS da hike dearness allowance latest news MP Employees mp employees da hike MP DA Hike : कर्मचारियों MP employees-retirement-age retirement age 7th pay commission employee salary hike 7th pay commission employees latest news da arrears latest news today 2023 da hike jan 2023 employee promotion Employees benefit employees benefits employees da hike Employees Retirement age hike Government Employees Benefit mp employee mp employees retirement age hike Retirement age hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें