Advertisment

MP news: बिजली चोरी की सूचना पर मिलेगा इनाम, जानें क्या है ऊर्जा विभाग की ये योजना

MP Electricity theft: मध्यप्रदेश में बिजली चोरी की रोकथाम की एक नई पहल। सूचना देने पर बिजली चोरी की राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा।

author-image
Bansal news
एमपी में बिजली चोरी

एमपी में बिजली चोरी

हाइलाट्स

  • मप्र में बिजली चोरी के 88115 प्रकरण दर्ज
  • ऊर्जा विभाग की बिजली चोरी की रोकथाम की नई पहल
  • सूचना देने पर कुल राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा
Advertisment

MP Electricity theft: बिजली चोरी मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक नई पहल शुरु की है। जिसमें बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को कंपनी की ओर से इनाम के रुप में नकद राशि दी जाएग, ये राशि कुल बिजली चोरी की राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा होगी।

बिजली चोरों से 11587.17 लाख वसूलें

दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के 88 हजार 115 प्रकरण दर्ज किए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में अब तक लगभग 13 हजार से अधिक बताए जा रहे हैं। ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम ने इन बिजली चोरों पर 19410.53 लाख से अधिक की बिलिंग की, इसमें से 11587.17 लाख रुपए से अधिक की वसूली की जा चुकी है।

राशि नहीं चुकाने वालों पर होगा लिगल एक्शन

ऊर्जा विभाग द्वारा अभी भी बिजली चोरों से 8189.36 लाख रुपए वसूल किए जाना है। क्योंकि इनमें से अधिकांश ने ऊर्जा विभाग को चुनौती देने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर चुके हैं, जिनके खिलाफ अब ऊर्जा विभाग भी लिगल एक्शन का मुड़ बना चुका है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: MPPSC Vacancy 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर निकली भर्तियां, इस दिन तक करें आवेदन

पिछले साल बिजली चोरी के 74 हजार थे प्रकरण

वर्ष 2023.24 में ऊर्जा विभाग ने बिजली चोरी के 74 हजार 579 प्रकरण दर्ज किए थे, जिनपर 19776.48 लाख की बिलिंग की गई थी, इसमें से 8632.95 लाख की वसूली हो चुकी है। इस तरह से पिछले साल की तुलना में 2954.22 लाख अधिक वसूले है।

विजिलेंस की जांच में पकड़ में आए मामलें

ऊर्जा विभाग के मुताबिक विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी की यह कार्रवाई अनियमितताओं से संबंधित सूचनाओं के आधार पर की गई है, ये सूचना जांच में भी सही मिली है। जिसके बाद बिजली चोरी का आंकलन कर उन पर बिलिंग की गई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  MP में जर्नलिज्म के लिए बेस्ट हैं 10 यूनिवर्सिटीज !

bhopal MP Energy Minister Pradyuman Singh Tomar Electricity theft in MP reward on information about electricity theft initiative of Energy Department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें