हाइलाट्स
- मप्र में बिजली चोरी के 88115 प्रकरण दर्ज
- ऊर्जा विभाग की बिजली चोरी की रोकथाम की नई पहल
- सूचना देने पर कुल राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा
MP Electricity theft: बिजली चोरी मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी ने बिजली चोरी की रोकथाम के लिए एक नई पहल शुरु की है। जिसमें बिजली चोरी की सूचना देने वाले व्यक्ति को कंपनी की ओर से इनाम के रुप में नकद राशि दी जाएग, ये राशि कुल बिजली चोरी की राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा होगी।
बिजली चोरों से 11587.17 लाख वसूलें
दरअसल वित्तीय वर्ष 2024-25 में ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी के 88 हजार 115 प्रकरण दर्ज किए हैं, जो कि पिछले साल की तुलना में अब तक लगभग 13 हजार से अधिक बताए जा रहे हैं। ऊर्जा विभाग की विजिलेंस टीम ने इन बिजली चोरों पर 19410.53 लाख से अधिक की बिलिंग की, इसमें से 11587.17 लाख रुपए से अधिक की वसूली की जा चुकी है।
राशि नहीं चुकाने वालों पर होगा लिगल एक्शन
ऊर्जा विभाग द्वारा अभी भी बिजली चोरों से 8189.36 लाख रुपए वसूल किए जाना है। क्योंकि इनमें से अधिकांश ने ऊर्जा विभाग को चुनौती देने के लिए कोर्ट जाने की तैयारी कर चुके हैं, जिनके खिलाफ अब ऊर्जा विभाग भी लिगल एक्शन का मुड़ बना चुका है।
ये भी पढ़ें: MPPSC Vacancy 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर के 120 पदों पर निकली भर्तियां, इस दिन तक करें आवेदन
पिछले साल बिजली चोरी के 74 हजार थे प्रकरण
वर्ष 2023.24 में ऊर्जा विभाग ने बिजली चोरी के 74 हजार 579 प्रकरण दर्ज किए थे, जिनपर 19776.48 लाख की बिलिंग की गई थी, इसमें से 8632.95 लाख की वसूली हो चुकी है। इस तरह से पिछले साल की तुलना में 2954.22 लाख अधिक वसूले है।
विजिलेंस की जांच में पकड़ में आए मामलें
ऊर्जा विभाग के मुताबिक विजिलेंस टीम द्वारा बिजली चोरी की यह कार्रवाई अनियमितताओं से संबंधित सूचनाओं के आधार पर की गई है, ये सूचना जांच में भी सही मिली है। जिसके बाद बिजली चोरी का आंकलन कर उन पर बिलिंग की गई थी।
ये भी पढ़ें: MP में जर्नलिज्म के लिए बेस्ट हैं 10 यूनिवर्सिटीज !