Advertisment

Electricity New Rule: बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर, इन पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना, होगी 3 साल की जेल!

New Rules 2025 Update; आपको बता दें दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MP Electricity Rules) ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार यदि ग्राहक ने बिजली चोरी की या बिजली का बिल नहीं भरा तो इस कंडीशन में बिजली विभाग कनेक्शन काट Madhya Pradesh Central Region Power Distribution Company Limited

author-image
Preeti Dwivedi
MP-Electricity-New-Rule

MP-Electricity-New-Rule

MP Electricity New Rule: मध्यप्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Region Electricity Distribution Company) ने कुछ ग्राहकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

Advertisment

जिसमें अब कस्टमर पर 10 हज़ार का जुर्माना और 3 साल तक के जेल हो सकती है।

इन लोगों को खाने पड़ेगी जेल की हवा

आपको बता दें दरअसल मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके अनुसार यदि ग्राहक ने बिजली चोरी की या बिजली का बिल नहीं भरा तो इस कंडीशन में बिजली विभाग कनेक्शन काट सकता है।

कनेक्शन काटने के बाद यदि किसी ग्राहक ने बिजली कनेक्शन फिर से जोड़ा तो 3 साल की जेल का प्रावधान रखा गया है।

मनमर्जी से बिजली कनेक्शन जोड़ा तो एफआईआर, 3 साल जेल होगी

आपको बता दें मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली चोरी और बकाया के कारण काटे गए कनेक्शन को खुद से जोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई का फैसला किया है। इसके अनुसार जो भी उपभोक्ता काटा गया कनेक्शन खुद से जोड़ेंगे, तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।

Advertisment

इतना ही नहीं इसमें विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 और 138 के तहत ऐसे मामलों में छह महीने से तीन साल तक की जेल और 10 हजार रुपए जुर्माने का प्रावधान भी है।

तत्काल कार्रवाई के निर्देश

अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मैदानी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी उल्लंघन पर तत्काल इस तरह की कार्रवाई की जाए।

1 साल का बिल वसूलेगी कंपनी

आपको बता दें बिजली चोरी के मामलों में जो प्रावधान दिया गया है उसके अनुसार कंपनी द्वारा 1 साल का बिल वसूला जाता है। इसके बाद भी बिल समय पर नहीं भरने पर कंपनी 15% ब्याज वसूल रही है। जानकारी के अनुसार जो उपभोक्ता कनेक्शन काटने के बाद कनेक्शन जोड़ता है उन पर दोबारा बिजली चोरी का मामला दर्ज किया जाएगा।

Advertisment

इन इलाकों में बिजली चोरी अधिक

जानकारी के अनुसार बिजली चोरी के मामले में शहर के कुछ इलाके हाई यह इलाके रडार पर बिजली कंपनी के भोपाल सिटी सर्कल के नॉर्थ और ईस्ट डिवीजन के दायरे में आने वाले पुराने शहर के कुछ इलाके कंपनी के रडार पर हैं।

अधिकारियों की मानें तो इसमें भानपुर, करोंद, चांदबड़, नवाब कॉलोनी, बाजपेई नगर, मजदूर नगर, ब्लू मून कॉलोनी, बाग फरहत अफजा, जनता क्वार्टर जैसे इलाके इसमें शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Toll tax: बार बार Toll Tax देने की झंझट होगी खत्म, अब निजी वाहनों के लिए ‘PASS’ जारी करने पर विचार कर रही केंद्र सरकार

Advertisment
MP-Electricity-New-Rule bijli ke naye niyam MP electricity rules electricity theft penalty Rs 10 000 fine for electricity theft
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें