/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Indore-Patna-Express-2025-05-30T183944.872.webp)
MP News
MP Electricity Company Remove Results 2025 website: मध्यप्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीन बिजली कंपनी ने क्लास थ्री और फोर के खाली 2573 पदों लिए ऑनलाइन परीक्षा का 28 मई को वेबसाइट पर जारी किया रिजल्ट अचानक से हटा दिया। इससे सिलेक्ट कैंडिडेट्स हैरान हैं। हालांकि, रिजल्ट आने के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने सभी सफल कैंडिडेट्स को बधाई दी थी। रिजल्ट को वेबसाइट से हटा लिए जाने से सफल कैंडिडेट्स की खुशी थोड़ी देर में टेंशन में बदल गई। अब सवाल उठ रहे हैं आखिर बिजली कंपनी ने ऐसा क्यों किया? कांग्रेस भी सरकार और ऊर्जा मंत्री पर निशाना साध रही है।
रिजल्ट जारी होने पर ऊर्जा मंत्री ने दी थी बधाई
🔷 बिजली कंपनियों में 2573 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को बधाई!
मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित हो गए हैं।
यह परीक्षा मार्च में प्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित हुई थी।
📲 परिणाम MP Online व संबंधित कंपनियों की वेबसाइट पर… pic.twitter.com/Yg4RCYJFwQ— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) May 29, 2025
2573 पदों के लिए मार्च में हुई थी परीक्षा
मध्य प्रदेश के ऊर्जा विभाग के अधीन तीनों बिजली वितरण कंपनियों, ट्रांसमिशन कंपनी, जनरेशन कंपनी और पावर मैनेजमेंट कंपनी में क्लास थ्री और फोर के खाली 2573 पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा मार्च में इंदौर, भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सतना, सागर में ऑनलाइन आयोजित की गई थी
28 मई को ऑनलाइन जारी हुआ था रिजल्ट
बुधवार, 28 मई को देर शाम इस परीक्षा का रिजल्ट एमपी ऑनलाइन के अलावा बिजली कंपनियों के पोर्टल पर जारी किए गया। इस दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भी चयनित स्टूडेंट्स को बधाई दी।
जानें, ऊर्जा मंत्री ने क्या कहा था ?
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा था कि मप्र ऊर्जा विभाग के अंतर्गत तीसरी और चौथी श्रेणी की भर्ती परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो गए हैं और स्टूडेंट्स एमपी ऑनलाइन और www.mpwz.co.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं, लेकिन, मंत्री के बयान से उत्साहित होकर जब स्टूडेंट्स वेबसाइट पर पहुंचे तो उन्हें रिजल्ट ही नहीं मिला।
दरअसल, वेबसाइट से रिजल्ट कुछ देर बाद ही हटा दिया गया। इसे लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने एक्स पर पोस्ट कर सरकर को घेर लिया।
भर्ती परीक्षा पर उठे रहे सवाल
बता दें कि रिजल्ट डिलीट होने से पहले ही भर्ती सवालों के घेरे में आ गई थी, क्योंकि भर्ती का परिणाम तो घोषित कर दिया गया, लेकिन जो रिजल्ट सीट जारी की, उसमें सिर्फ चयनित उम्मीदवारों के नाम और पद थे। जबकि कंपनी ने न तो मेरिट बताई और न ही कटऑफ बताए। जिससे बिजली कंपनी की भर्ती परीक्षा पर सवाल उठे रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने कहा- बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का नया अध्याय !
बिजली विभाग में भ्रष्टाचार का नया अध्याय!
MP की तीनों बिजली कंपनियों में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 2573 पदों के लिए परीक्षा का परिणाम बुधवार को घोषित किया गया, लेकिन कुछ ही घंटों में उसे MP Online और बिजली कंपनियों की वेबसाइट से हटा लिया गया।
यह कोई तकनीकी त्रुटि नहीं, बल्कि… pic.twitter.com/wfny4fxqu3— Umang Singhar (@UmangSinghar) May 30, 2025
ये भी पढ़ें: BHOPAL NEWS: अब देर रात तक नहीं खुला रहेगा दवा बाजार, 8 बजे बंद होंगी दुकानें, 2 जून से लागू होगी नई व्यवस्था
बिजली कंपनी के एमडी ने क्या कहा ?
जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा विभाग ने प्रदेश की तीनों विद्युत वितरण कंपनी समेत अन्य कंपनियों में विभिन्न पदों पर भर्ती की जिम्मेदारी मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को सौंपी थी। कंपनी ने भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन बुलाए थे। शुरू में आवदेन प्रक्रिया पर भी सवाल उठे थे। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंपनी ने 28 मई की रात को परिणाम घोषित कर दिए। मेरिट और कटऑफ न बताने पर पश्चिम क्षेत्र बिजली कंपनी के एमडी अनूप कुमार सिंह ने कहा था कि इसके लिए सीजीएम से जानकारी लेता हूं। वैसे भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी है। वहीं, अब वेबसाइट से रिजल्ट ही हटा दिया गया है। जिसे लेकर विपक्ष ही नहीं स्टूडेंट्स भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
One Day MLA: उज्जैन में 12वीं टॉपर बना एक दिन का विधायक, 1 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया लोकार्पण
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-Student-One-Day-MLA.webp)
MP Student One Day MLA: शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने और लोकतंत्र की प्रक्रिया से जोड़ने का अनूठा उदाहरण उज्जैन के नागदा में सामने आया है। यहां 12वीं के टॉपर छात्र साहित्य श्री सेन को “एक दिन का विधायक” बनाया गया। इस दौरान छात्र ने विधायक की भूमिका निभाते हुए जनसुनवाई की, लोगों की समस्याएं सुनीं, और 1 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें