Advertisment

MP Electricity Bill: बिजली बिल में सितंबर तक तीन किस्तों में जुड़कर आएगी सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि, जानें पूरी प्रोसेस

Madhya Pradesh Electricity Company Bijli Bill Update: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी के करोड़ों कंज्यूमर की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ने वाला है। सितंबर महीने तक तीन समान किस्तों में सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि ली जाएगी, जो हर महीने के बिजली बिल के साथ जुड़कर आएगी।

author-image
sanjay warude
MP Electricity Bill

MP Electricity Bill

Madhya Pradesh Electricity Company Bijli Bill Update: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी के करोड़ों कंज्यूमर की जेब पर अतिरिक्त भार बढ़ने वाला है। सितंबर महीने तक तीन समान किस्तों में सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि ली जाएगी, जो हर महीने के बिजली बिल के साथ जुड़कर आएगी।

Advertisment

क्या है एसडी वसूली की प्रोसेस?

बिजली वितरण कंपनी सिक्योरिटी डिपॉजिट की राशि हर साल वसूलती है। जिसे तीन निर्धारित महीनों के बिजली बिल में जोड़कर ली जाती है, जिनमें जुलाई, अगस्त और सितंबर शामिल है।

पहले से जमा डिपॉजिट का क्या?

जिन कंज्यूमर की ओर से सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि पहले से जमा की गई है, उनके बिजली बिल में सुरक्षा निधि की राशि को कम किया जाएगा, जिसे तीन समान किस्तों में विभाजीत किया जाएगा।

बकायादारों से कितनी वसूली ?

बिजली कंपनी लंबी अवधि के बकायादारों से दो महीने की सिक्योरिटी डिपॉजिट वसूलेगी। उदाहरण के लिए जिन उपभोक्ताओं ने साल में 4 महीने का बिल नहीं भरा है, उनसे दो महीने की अधिकतम खपत के बराबर राशि (सामान्य से अधिक) तीन किस्तों में वसूली जाएगी।

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Rain Alert: मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों में आज मानसून मेहरबान, साल का 80 फीसदी कोटा पूरा

कैसे तय होती है सुरक्षा निधि?

  • बिजली कंपनी कंज्यूमर के कनेक्शन की सालभर की सबसे अधिक बिजली खपत निकालती है।
  • बिजली खपत की डेढ़ महीने के बराबर की राशि सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में तय होती है।

कैसे पहचाने जोड़ी गई एसडी?

  • बिजली बिल में सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि का उल्लेख किया जाता है।
  • बिल में सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि के सामने एसडी इंस्टॉलमेंट लिखा होता है।
Advertisment

यह खबर भी पढ़ें: MP Property Registry Rules: वीडियो कॉल से रजिस्ट्री की इस महीने से नई व्यवस्था, होम लोन से प्रॉपर्टी खरीदारों के लिए अहम

क्यों वसूली जाती है ये राशि?

  • बिजली कंपनी में कंज्यूमर की यह राशि एक अमानत (जमा राशि) के रूप में ली जाती है।
  • भविष्य में बिजली कंपनी जरूरत पड़ने पर बिल में राशि को समायोजित करती है।
एसडी (सिक्योरिटी डिपॉजिट) निकालने की प्रक्रिया
मासिक अधिकतम खपत: 300 यूनिट
डेढ़ महीने की खपत: 450 यूनिट
सिक्योरिटी डिपॉजिट राशि: ₹3,150
किस्तों की संख्या: 3
हर महीने वसूली जाने वाली राशि: ₹1,050
Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

PM Fasal Bima Yojana: फसल बीमा योजना में खरीफ 2025 की फसलों का इस तारीख तक होगा रजिस्ट्रेशन, जानें आवेदन की पूरी प्रोसेस

PM Fasal Bima Yojana

PM Fasal Bima Yojana 2025 Kharif Update: प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसलों के रजिस्ट्रेशन की तारीख जारी कर दी गई है। खरीफ सीजन 2025 की फसलों के लिए अगस्त के आखिरी तक रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news September mp electricity bill august mp electricity company security deposit July Installment Details Madhya Pradesh Electricity Company Bijli Bill Update Security Deposit Installments
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें