/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/auto-strike.jpg)
भोपाल। MP Electric Auto Driver's Strike राजधानी में यातायात पुलिस से परेशान होकर इलेक्ट्रिक आटो चालको ने हड़ताल कर दी है। जिसमें सभी आटो चालक इकट्ठा होकर पहले मंत्री विश्वास सारंग और मुख्यमंत्री के बंगले पर पहुंचे। वहां पहुंचकर सभी आटो चालकों ने बंगले का घेराव कर दिया है। आपको बता दें सभी इकट्ठा होकर मंत्री निवास पर पहुंचे हैं। लेकिन बंगले पर मंत्री के मौजूद नहीं होने पर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद के बंगले के बाहर पहुँचकर प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दें इलेक्ट्रिक आटो चालकों का कहना है कि यातायात पुलिस की चलानी कार्यवाई से परेशान हो चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने ये कदम उठाया है।
क्या कहना है इलेक्ट्रिक आटो चालकों का —
इलेक्ट्रिक आटो चालकों का कहना है कि सरकार एक तरफ़ इलेक्ट्रिक वाहनो को बढ़ावा दे रही। वहीं पुलिस के द्वारा लगातार उनके खिलाफ चलानी कार्रवाई की जा रही है। इन्हीं सब से परेशान आटो चालको ने ये कदम उठाया है। उनका कहना है कि दस रुपये सवारी लेकर हम अपना गुजर बसर करते हैं और पुलिस पाँच सौ और एक हज़ार रुपये तक के चालान काट देती है। जिससे वे परेशान हो चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें