MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आगामी कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान एक के बाद एक सौगात मध्य प्रदेश की जनता को दे रहे हैं। इसी कड़ी में कल सीएम शिवराज सिंह चौहान सीहोर पहुंचे थे, यहां उन्होंने विकास कार्यों के लिए 200 करोड़ रुपये की सौगात दी।
इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में यहां कहा कि ऐसा भैया मिलेगा नहीं। जब मैं चला जाऊंगा तब बहुत याद आऊंगा। सीएम के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं।
‘मैं नहीं रहूंगा तब आएगी मेरी याद’
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने यहां अपने भाषण में कहा, मैंने राजनीति की परिभाषा बदल दी है। कांग्रेस का राज आपने वर्षों तक देखा। कभी जनता के लिए उन्हें ऐसी चिंता होती थी क्या? मैं परिवार चला रहा हूं ना कि सरकार। उन्होंने कहा कि मैंने मध्य प्रदेश की राजनीति बदल दी है।
कभी आपने सोचा था क्या कि बहनों के खाते में हर महीने पैसे आएंगे और सीधे पैसे हर महीने तनख्वाह की तरह बैंक खाते में आएंगे। यह एक क्रांति है, जिसे 1000 रुपये से शुरू किया गया है जिसे समय के साथ बढ़ाकर 3000 रुपये प्रतिमाह तक ले जाऊंगा।
सीएम शिवराज ने गिनवाए फायदे
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान कहा कि हमने सड़कों का जाल बिछाया है लेकिन कांग्रेस समय में स्थिति क्या थी आप सभी इस बात को जानते हैं। हमने हितग्राहियों को लाभ दिया है, जितने विकास कार्य हमने किए हैं, क्या कभी कांग्रेस के कार्यकाल में इतने विकास कार्य हुए थे? बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान द्वारा बीते महीने लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई थी।
इस योजना के तहत मध्य प्रदेश की हर महिला के बैंक खाते में 1000 रुपये जमा कराया जाता है। हर महीने की 10 तारीख को यह पैसा उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि इस महीने यह पैसे पहले ही ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
कांग्रेस को मिला मुद्दा
कांग्रेस पहले से ही सीएम शिवराज के खिलाफ हमलावर है। कांग्रेस लगातार दावा कर रही है कि इस चुनाव के बाद राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान का यह बयान कांग्रेस के लिए सियासी मुद्दा बन सकता है।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में कल होगा मेट्रो का फाइनल ट्रायल, इस ट्रेक पर CM दिखाएंगे हरी झंडी
MP Elections 2023, Shivraj Singh Chauhan, CM Shivraj, Sehore News, Madhya Pradesh News, Madhya Pradesh Elections, एमपी चुनाव 2023, शिवराज सिंह चौहान, सीएम शिवराज, सीहोर समाचार, मध्य प्रदेश समाचार, मध्य प्रदेश चुनाव