बालाघाट। MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की 39 और छत्तीसगढ़ की 21 विधानसभा सीटों पर बीजेपी ने प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस लिस्ट में शामिल एक नाम ऐसा भी है, जिन्होंने बीजेपी में घर वापसी की है।
“आप” में शामिल हुए थे
यह नेता इसी साल बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। उनका नाम है राजकुमार कर्राहे, जिन्हें बालाघाट की लांजी विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है।
सुबह इस्तीफा, शाम को टिकट
यहां बता दें कि कर्राहे आम आदमी पार्टी में जिला संयुक्त सचिव थे। खास बात यह है कि राजकुमार कर्राहे ने गुरुवार सुबह आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया और शाम को ही बीजेपी ने उन्हें टिकट दे दिया।
यह भी है चर्चा
वहीं दूसरी ओर राजनीतिनक सूत्रों के मुताबिक बीजेपी से टिकट मिलने के बाद ही राजकुमार कर्राहे ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दिया है। जिससे उन्हें टिकट दिए जाने का यह मामला काफी चर्चाओं में है।
पुराने कार्यकर्ता होने का लाभ
बता दें कि कर्राहे पूर्व में जनपद अध्यक्ष रह चुके हैं। साथ ही बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता होने का लाभ भी उन्हें मिला है। बीजेपी ने कर्राहे पर भरोसा जताते हुए टिकट के साथ उनकी घर वापसी कराई है।
इसीलिए राजकुमार कर्राहे पर दांव
दरअसल, लांजी के लिए कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। यहां हिना कावरे बीती दो पंचवर्षीय से जीत दर्ज कर रही हैं। इस बार बीजेपी ने चेहरा बदलते हुए राजकुमार कर्राहे पर दांव लगाया है।
यह भी पढ़ें-
केएल राहुल जल्द कर सकते हैं वापसी, बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते दिखाई दिए
CG Elections 2023: कोरबा में जनप्रतिनिधियों से मिलीं कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा
ISSF World Championship: भारतीय निशानेबाजों ने मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में जीत गोल्ड मेडल
Viral Video: भीड़ से भरी मेट्रो में लड़की ने किया स्टंट, देखें कैसा रहा लोगों का रिएक्शन
CG Elections 2023: कांग्रेस ने बदले 11 जिलों के अध्यक्ष, इलेक्शन मेनिफेस्टो कमेटी भी घोषित
mp elections 2023, mp elections, bjp first list, bjp candidates, rajkumar karrahe, balaghat, lanji assembly, balaghat lanji assembly, lanji assembly rajkumar karrahe,