MP Elections 2023: मध्य प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने इस बार में पार्टी को भी जानकारी दे दी है।
चिट्ठी में कोरोना का दिया हवाला
यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि मेरा स्वास्थ्य ठीक नहीं है। चार बार मुझे कोविड हुआ है। ऐसे में चुनावी भाग दौड़ मुझेसे नहीं हो सकेगी, इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ सकती। पार्टी ने हालांकि उनसे अपने फैसले पर पुनर्विचार करने का आग्रह भी किया है। फिलहाल उन्होंने इस संबंध में पार्टी से साफ तौर पर यह कह दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगी।
काफी दिनों से क्षेत्र में नहीं थी सक्रिय
पिछले कुछ दिनों से लगातार उनकी गतिविधि विधानसभा क्षेत्र में कम हो रही थी और इसी के चलते कयास लगाए जा रहे थे कि यशोधर राजे सिंधिया चुनावी मैदान से किनारा कर सकती हैं। मुख्यमंत्री की दो सभाएं हुईं और दोनों सभाओं में ही यशोधरा राजे सिंधिया उपस्थित नहीं रहीं। जन आशीर्वाद रैली में भी यशोधरा राजे सिंधिया नहीं दिखीं।
लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं यशोधरा ??
इस विधानसभा चुनाव से किनारा करते हुए वह एक बार फिर या तो ग्वालियर सीट से संसद की दावेदारी ठोक सकती हैं या फिर गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र से टिकट की मांग पार्टी से कर सकती हैं।
कई विधायक नहीं लड़ेगे चुनाव: सूत्र
सूत्रों से हवाले में जानकारी मिली है कि कई उम्रदराज पूर्व विधायक इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे। पार्टी आलाकमान को नेताओं ने अपनी बात सामने रखी है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update Today: बिहार-झारखंड समेत यहां होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Aaj Ka Panchang: अनंत चतुर्दशी पर बन रहा है गण्ड योग, इतने बजे तक कर पाएंगे शुभ काम
Aaj ka Rashifal: इस राशि के जातक को प्रोजेक्ट्स में सफलता मिलेगी, राजनीतिक-सामाजिक संबंध मजबूत होंगे
MP Elections 2023, खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेंगी चुनाव, MP Sports Minister, Yashodhara Raje Scindia, Yashodhara Raje Scindia News, Mp News, Shivpuri News, Madhya Pradesh Election, मप्र खेल मंत्री, यशोधरा राजे सिंधिया, यशोधरा राजे सिंधिया समाचार, मप्र समाचार, शिवपुरी समाचार, मध्य प्रदेश चुनाव, Sports Minister Yashodhara Raje Scindia will not contest elections 2023