भोपाल। MP Elections 2023: कांग्रेस में टिकट को लेकर बगावती स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे है। इसी बीच अब राजधानी भोपाल में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा कर दिया।
कार्यकर्ताओं ने की आत्मदाह की कोशिश
बड़नगर से विधायक मुरली मोरवाल सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ के बंगले पर पहुंचे और जहां उन्होने खुद पर डीजल डालकर आत्मदाह करने की कोशिश की।
वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने कार्यकर्ताओं की भीड़ पर कंट्रोल करने की कोशिश की, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को रोका गया।
विधायक ने कांग्रेस को दी चेतावनी
बड़नगर विधायक मुरली मोरवाल का टिकट कटने के बाद से ही समर्थक लगातार विरोध कर रहे हैं। मोरवाल ने कांग्रेस और कमलनाथ के सर्वे पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने कहा, ‘’सर्वे के हिसाब से टिकट का वितरण नहीं किया गया है। मुझे टिकट नहीं दिया तो कांग्रेस को आस-पास की कई सीटों पर नुकसान झेलना पड़ेगा।‘’
बड़नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी को मिला टिकट
बता दें कि उज्जैन की बड़नगर विधानसभा सीट से कांग्रेस ने एडवोकेट राजेंद्र सिंह सोलंकी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है और मौजूद विधायक का टिकट काट दिया है। जिससे पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है।
वहीं टिकट कटने से कई जगह कांग्रेस के प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है, तो वहीं पार्टी से कई नेता इस्तीफा देकर अन्य दलों में शामिल हो गए है।
ये भी पढ़ें:
MP Elections 2023: संजीव सिंह कुशवाह टिकट ना मिलने पर भड़के, बीजेपी के खिलाफ की नारेबाजी
Vaishno Devi Live Darshan: महाअष्टमी के मौके पर वैष्णो देवी मंदिर में ‘लाइव दर्शन’ की सुविधा शुरू
MP Elections: ‘नाथ-दिग्गी में चल रहा वॉर’, कांग्रेस पर बरसे सीएम शिवराज