Advertisment

MP Elections 2023 के दिग्गज, जानिए डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी खास बातें

मप्र बीजेपी के संकट मोचक डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। उन्‍होने 1977 में पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में एंट्री करली थी।

author-image
Bansal News
MP Elections 2023 के दिग्गज, जानिए डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी खास बातें

MP Elections 2023: मध्‍यप्रदेश बीजेपी के संकट मोचक डॉ. नरोत्तम मिश्रा अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। 2018 के चुनाव में संख्या बल में कांग्रेस से पिछड़ने के बाद विपक्ष में बैठने वाली बीजेपी को सत्ता दिलाने में मिश्रा का अहम रोल था। आज हम डॉ. नरोत्तम मिश्रा से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में चर्चा करेंगे।

Advertisment

ऐसे राजनीति में आए नरोत्तम

इनके बारे में कहा जाता है कि उन्‍होने 1977 में पढ़ाई के दौरान ही राजनीति में एंट्री करली थी और सबसे पहले जीवाजी विश्वविद्यालय में छात्रसंघ के सचिव बने। इसके बाद नरोत्तम ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

बॉलीवुड बनाम नरोत्तम

नरोत्तम मिश्रा हिंदू भावनाओं के साथ छेड़खानी करने वाले फिल्म मेकर्स के खिलाफ हमेशा खड़े रहते हैं। उन्होंने लीना मणिमेकलाई द्वारा बनाए गए मां काली के पोस्टर, आदिपुरुष फिल्म में हनुमान जी के कस्टयूम का पुरजोर विरोध किया था।

ऐसे सुर्खियों में आए नरोत्तम

publive-image

डॉ. नरोत्तम मिश्रा बैसे तो लगातार अपने बयानों से सुर्खियों में रहते हैं। लेकिन नवबंर 2008 में एक हिंदी अखबार में 'तो इसलिए सबसे अलग हैं नरोत्तम' शीर्षक वाली खबर छपने के बाद सबसे ज्यादा सुर्खियों में आए थे।

Advertisment

इस खबर के बाद विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और मिश्रा पर पेड खबर छपवाने का आरोप लगा दिया। जिसके बाद 2017 में इलेक्शन कमीशन ने उन्हें तीन साल तक चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन बाद में दिल्ली हाईकोर्ट ने उन्हें राहत दे दी थी।

1990 में पहली बार बने विधायक

डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने 1990  में बीजेपी ज्वाइन करने के बाद सबसे पहले डबरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा और विधायक निर्वाचित हुए। इस के बाद से वह लगातार छ: बार विधायक बन चुके हैं और वर्तमान में मध्‍यप्रदेश शासन में गृहमंत्री हैं।

नरोत्तम मिश्रा का राजनीतिक सफर

publive-image

- नरोत्तम मिश्रा 1978 से 1980 तक के बीच में मध्य प्रदेश भाजयुमो के राज्य कार्यकारी निकाय के सदस्य बनाए गए। उन्‍होने सबसे पहले 1990 में डबरा विधानसभा सीट से चुनाव जीता और विधानसभा पहुंचे। इसके बाद वह लगातार 1998 और 2003 तक विधायक निर्वाचित हुए

Advertisment

- 2003 में नरोत्तम मिश्रा पहली बार बाबूलाल गौर सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया।

- साल 2004 में मध्‍यप्रदेश के सियासत में हुई उ‍थल-पुथल के बाद 2005 में शिवराज सिंह चौहान पहली बार सीएम बने और नरोत्तम मिश्रा को संसदीय कार्य मंत्री बनाया गया।

- 2008  में नरोत्तम मिश्रा चौथी विधायक बने, 2013 में पांचवी और 2018  में छठी बार दतिया विधानसभा सीट से विधायक निवार्चित हुए।

Advertisment

  ये भी पढ़ें: 

Hidden Temples In Varanasi: पौराणिक इतिहास को संजोए ये हैं काशी के 7 बेहद रहस्यमयी मंदिर

OnePlus Buds 3: वन प्लस जल्द लॉन्च करेगा वनप्लस बड्स 3, जानिए इसके स्पेसिफिकेशन

Punjab Rail Roko Movement: पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, ट्रेन की आवाजाही प्रभावित

Punjab Rail Roko Movement: पंजाब में किसानों का ‘रेल रोको’ आंदोलन तीसरे दिन भी जारी, ट्रेन की आवाजाही प्रभावित

Sankalp Saptah: संकल्प सप्ताह का आगाज, पीएम मोदी ने कही ये बड़ी बात

MP Elections 2023, Dr. Narottam Mishra, MP Home Minister, Dr. Narottam Mishra Biography, MP BJP

mp bjp dr narottam mishra mp home minister mp elections 2023 Dr. Narottam Mishra Biography
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें