Advertisment

MP Elections 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार, कांग्रेस आमला से बदल सकती है प्रत्याशी

राज्य सरकार ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्‍होने इस्तीफा मंजूर कराने के लिए HC में याचिका दायर की थी।

author-image
Bansal News
MP Elections 2023: निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार, कांग्रेस आमला से बदल सकती है प्रत्याशी

जबलपुर। MP Elections 2023: राज्य सरकार ने डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। उन्‍होने इस्तीफा मंजूर कराने के लिए HC में याचिका दायर की थी।

Advertisment

वहीं अब कायस लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस बैतूल की आमला विधानसभा सीट से अपने प्रत्याशी को बदल सकती है।

publive-image

बता दें कि निशा बांगरे छतरपुर जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर तैनात की। गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छूट्टी नहीं मिलने के कारण उन्‍होने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया था।

सोमवार को मंजूर होग गया था इस्‍तीफा

बता दे कि निशा बांगरे का इस्तीफा मध्य प्रदेश शासन ने सोमवार को स्वीकार कर लिया था। लेकिन इसकी जानकारी मंगलवार को दी गई है।

Advertisment

इस्तीफा स्‍वीकर होने से अब वे विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं। निशा ने डिफ्टी कलेक्टर की नौकरी छोड़ आमला सीट से चुनाव लड़ना चाहती हैं। इसी के चले उन्‍होने करीब तीन महा पहले इस्तीफा दे दिया था।

निशा ने निकाली थी पद यात्रा

वहीं इस्तीफा स्वीकर नहीं होने के बाद निशा ने सीएम हाउस तक पद यात्रा कर प्रदेश सरकार से अपना इस्तीफा मंजूर करने की मांग की थी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया दखल

इसके बाद उन्‍होने सीधा हाईकोर्ट का दरवाजा घट-घटाया और इस्तीफा मंजूर कराने की मांग की। लेकिन देरी हाने पर निशा सीधी सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई और अपने इस्तीफे को लकर याचिका दार की, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट को आदेश दिया था कि मामले पर जल्‍द निर्णय लिया जाए।

Advertisment

इसके बाद जबलपुर हाईकोर्ट ने मप्र शासन को 23 अक्टूबर तक निर्णय लेने का आदेश दिया था।

कांग्रेस ने मनोज मालवे को बनाया उम्मीवार

इधर, निशा बांगरे का इस्तीफा मंजूर होने में हो रही देरी के चलते कांग्रेस ने कल देर रात अपनी तीसरी सूची जारी कर आमला विधानसभा सीट से मनोज मालवे को टिकट दे दिया है।

ये भी पढ़ें: 

Dussehra 2023: राष्ट्रपति मूर्मू, PM मोदी और CM शिवराज समेत इन नेताओं ने देशवासियों को दी दशहरा की शुभकामनाएं

Advertisment

MP Weather News: मध्य प्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, 12.8 डिग्री तक पहुंचा पारा

Vijayadashami 2023: इंदौर में आज 300 स्थानों से निकलेगा RSS का पथ संचलन, 1200 किलोमीट लंबे मार्ग पर होगा कार्यक्रम

MP Congress Third List: कांग्रेस की तीसरी लिस्‍ट जारी, आमला से मनोज मालवे को दिया टिकट

Ravan Dahan: रावण भी हुआ हाईटेक, अट्टहास करते, धुआं उगलते इस रावण का भगवान राम करेंगे वध

MP Elections 2023, Nisha Bangre's resignation accepted, Congress, Amla Assembly seat, MP चुनाव 2023, निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार, कांग्रेस, आमला विधानसभा सीट

Congress mp elections 2023 MP चुनाव 2023 Amla Assembly Seat Nisha Bangre's resignation accepted
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें