MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन ही 144 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी थी। इस सूची में छिंदवाड़ा से सिर्फ कमलनाथ को प्रत्याशी बनाया गया है। सूची जारी होने के बाद कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा भी दिया है।
इसी बीच कमल नाथ के बेटे सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा की दो सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
कमलेश शाह को बताया प्रत्याशी
जिसमें वह एक जनसभा में संबोधन के दौरान कह रहे हैं कि 17 नवंबर को होने वाले चुनाव में हमारे प्रत्याशी कमलेश शाह होंगे। बता दें कि कमलेश शाह अमरवाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। यह वीडियो अमरवाड़ा विधानसभा के सिंगोड़ी के बड़े गांव और धनौरा की जनसभा के दौरान की है।
सोहनलाल वाल्मीकि को परासिया से बताया प्रत्याशी
वहीं एक अन्य वीडियो में भी नकुलनाथ ने एक दूसरे प्रत्याशी का ऐलान किया है। यह वीडियो परासिया विधानसभा झुर्रे की तुमड़ी का बताया जा रहा है। इस वीडियो में सांसद नकुलनाथ ने कहा है कि परासिया विधानसभा से सोहनलाल वाल्मीकि ही प्रत्याशी होंगे। यह वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है।
छिंदवाड़ा की टिकटों की घोषणा नकुलनाथ करेंगे
कमलनाथ से मीडिया ने छिंदवाड़ा जिले की 6 सीटों को होल्ड रखे जाने पर सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा कि ‘छिंदवाड़ा की घोषणा नकुल करेंगे, वो छिंदवाड़ा में ही हैं। छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा सबसे पहले छिंदवाड़ा में होगी, तब दिल्ली में होगी।’
बीजेपी ने उठाए सवाल ये सवाल
कमलनाथ के इस बयान पर भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि ये कांग्रेस और उनकी केंद्रीय चुनाव समिति पर कमलनाथ का तमाचा नहीं तो और क्या है?
आगे उन्होंने लिखा 10 जनपथ ताक पर! देखना होगा कि पार्टी संविधान का राग अलापने वाले कांग्रेसी इस पर अपनी क्या प्रतिक्रिया देंगे!
ये भी पढ़ें:
SBI Server Down: SBI के UPI से पेमेंट करने में आएगी परेशानी, ये है समस्या का कारण
PF Check balance: हर महीने कंपनी आपके पीएफ खाते में जमा कर रही है पैसे या नहीं? घर बैठे ऐसे करें चेक
MP Elections 2023, Nakulnath Announce two candidate, Nakulnath, Chhindwara News, Chhindwara Assembly, एमपी चुनाव 2023, नकुलनाथ ने घोषित किया उम्मीदवार, नकुलनाथ, छिंदवाड़ा समाचार, छिंदवाड़ा विधानसभा