MP Elections 2023: मध्य प्रदेश को मिला एक और नया जिला, सीएम शिवराज ने फोन के जरिए कर दी घोषणा

MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश को एक और नया जिला दे दिया है. सीएम शिवराज ने सतना के...

MP Elections 2023: मध्य प्रदेश को मिला एक और नया जिला, सीएम शिवराज ने फोन के जरिए कर दी घोषणा

MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज मध्य प्रदेश को एक और नया जिला दे दिया है। सीएम शिवराज ने सतना के मैहर को जिला बनाने की बड़ी घोषणा की है। सीएम ने फोन के जरिए मैहर को जिला बनाने की घोषणा की है।

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान घोषणा

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान आयोजित सभा में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैहर को जिला बनाने की घोषणा कर दी है । जिसके बाद क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई है। सभा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सतना सांसद गणेश सिंह मंत्री रामखेलावन पटेल मौजूद रहे। इस घोषणा के बाद मैहर की जनता और कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर से फूल बरसा कर खुशी जाहिर की।

जिला बनेगा मैहर

इससे पहले CM पांढुर्णा (छिंदवाड़ा), नागदा (उज्जैन) और पिछोर (शिवपुरी) को भी नया जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं। 13 अगस्त को 53वां जिला मऊगंज अस्तित्व में आ चुका है। पांढुर्णा की भी अधिसूचना जारी हो गई है। अब मैहर को मध्य प्रदेश का 55वां जिला बनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

विधायक भी लिख चुके थे पत्र

सतना विधायक नारायण त्रिपाठी ने भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। पत्र में जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मैहर को जिला बनाने का आग्रह किया गया था। मैहर भी भू भाग की दृष्टि से बड़ा क्षेत्र है। यहां 3 सीमेंट कंपनियां हैं। माता शारदा का विश्व प्रसिद्ध धाम है। मैहर वासियों का कहना है कि मैहर हर दृष्टि से जिला बनाए जाने के जरूरी मापदंडों के अनुकूल है।

ये भी पढ़ें:

MP: 14 सितंबर को एमपी दौरे पर रहेंगे पीएम, आज अमित शाह श्योपुर में जन आशीर्वाद यात्रा को दिखाएंगे हरी झंडी

Teacher’s Day: मोदी ने राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार विजेताओं से की बात, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित

MP News: चुनावी साल में एक मंच पर दिखे मंत्री भूपेंद्र-गोविंद सिंह, गले मिलकर गिले-शिकवे किए दूर

Indian Railway: रेलवे ट्रैक या प्लेटफॉर्म पर खींची फोटो तो…सीधे जाएंगे जेल! जानिए जुर्माने और सजा का प्रावधान

मैहर को जिला बनाने की घोषणा, MP Elections 2023, CM Shivraj Singh Chauhan, Satna, Maihar News, Madhya Pardesh, Maihar, CM Shivraj, CM Shivraj Announcements, Maihar District, CM Shivraj Announced, New District Maihar, एमपी चुनाव 2023, सीएम शिवराज सिंह चौहान, सतना, मैहर समाचार, मध्य प्रदेश, मैहर, सीएम शिवराज, सीएम शिवराज की घोषणा, मैहर जिला, सीएम शिवराज की घोषणा, नया जिला मैहर

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article