MP Elections 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशियों की दूसरी सूची जल्द जारी करेगी। कांग्रेस के कब्जे वाली या हारी सीटों की दूसरी सूची के लिए सोमवार को दिल्ली में दिग्गज नेताओं के साथ मंथन किया गया।
39 प्रत्याशियों की पहली सूची हो चुकी है जारी
भाजपा ने पहली सूची में 39 प्रत्याशियों की सूची जारी की थी। इनमें ज्यादातर वो सीट हैं जिनको भाजपा के सर्वे में कमजोर पाया गया था। अब हारी हुई 64 सीटों के प्रत्याशी घोषित करने की तैयारी है। इसके लिए दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा के आवास पर शाम सात बजे से बैठक आरंभ हुई, जो देर रात तक चली। पार्टी नेताओं ने पहली सूची के बारे में कार्यकर्ताओं के फीडबैक से भी दिग्गजों को अवगत कराया।
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होगी अंतिम चर्चा
इस बैठक में प्रत्याशियों के नाम की सूची तैयार करने के बाद केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में अंतिम चर्चा होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। यह बैठक बुधवार को बुलाई जा सकती है।
बैठक में ये दिग्गज रहे मौजूद
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, मप्र प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव, सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद सहित दिग्गज नेता शामिल थे।
ये भी पढ़ें:
CG News: छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर को कांग्रेस का रेल रोको आंदोलन, यात्री ट्रेनों को रद्द करने का विरोध
Delhi Cracker Ban 2023: दिल्ली में इस साल भी नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे, बेचने पर भी लगा बैन
Chanakya Niti: चाणक्य ने युवाओं को सफलता हासिल करने के लिए 3 चीजों से दूर रहने की सलाह दी है
MP Elections 2023, MP BJP, MP BJP Candidate Second List Soon, MP BJP Candidate Second List, Madhya Pradesh Elections, एमपी चुनाव 2023, एमपी बीजेपी, एमपी बीजेपी उम्मीदवार की दूसरी सूची जल्द, एमपी बीजेपी उम्मीदवार की दूसरी सूची, मध्य प्रदेश चुनाव