MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में जहां एक ओर पार्टियां चुनावी मोड में आ गईं हैं, तो वहीं दूसरी ओर जनता भी नेताओं के कार्यों की समीक्षा करने लगे हैं। ताजा मामला भिंड से सामने आया है। यहां कुशवाहा समाज बीजेपी नेता लाल सिंह आर्य के विरोध में आ गया है।
वहीं, चुनाव का एक पक्ष यह भी है कि सभी पार्टियां और नेता अपनी सरकर बनने का दावा कर रहे हैं। ग्वालियर में कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा करते हुए बीजेपी को दो-तिहाई बहुमत के साथ वापसी करने की बात कही है तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।
ग्वालियर: कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा दावा
ग्वालियर। कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ा दावा करते हुए बीजेपी के दो तिहाई बहुमत के साथ वापसी करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि मोदी जी हमारे सबसे बड़े चेहरे हैं। उन्हीं के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। ग्वालियर-चंबल में सिंधिया जी का साथ है। इस बार हम रिकॉर्ड तोड़ेंगे।
ग्वालियर: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बयान
ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बयान देते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जिस कांग्रेस पार्टी ने हिंदी-चीनी भाई-भाई की माला जपी, उसी ने भारत माता की 45 हजार स्कॉयर किमी की धरती को चीन के लिए दे दिया। कांग्रेस अपने गिरेबान में झांककर देखें।
ग्वालियर: मंत्री भूपेंद्र सिंह का बयान
ग्वालियर। जन आशीर्वाद यात्रा के प्रभारी भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी जन आशीर्वाद यात्रा होगी। 15 हजार किमी की यात्रा करने का लक्ष्य रखा गया है। ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़ें, हमारा यही उद्देश्य है।
भिंड: लाल सिंह आर्य के विरोध में कुशवाहा समाज
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में कुशवाहा समाज लाल सिंह आर्य के विरोध में आ गया है। उन्होंने लाल सिंह आर्य के लिए वोट नहीं देने की शपथ ली है। कुशवाहा समाज का कहना है कि लाल सिंह आर्य ने 2016 में मंत्री रहते हुए पार्क बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब तक महात्मा फुले पार्क नहीं बना है। इस तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-
OMG 2 BO Collection: OMG 2 ने 9वें दिन में लगाई सेंचुरी, 100 करोड़ वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल
CG Elections 2023: सीजी में कांग्रेस की अलोचना पर पवन खेड़ा केजरीवाल पर किया पलटवार
Shimla Landslide: खतरे की जद में शिमला, अब कॉमली बैंक में धंसी जमीन, खाली करवाए गए मकान
Success Story: खेतों में मजदूरी से लेकर ‘लखपति दीदी’ तक का सफर, जानिए उनकी संघर्ष की कहानी
mp elections 2023, mp elections, leaders, political parties, madhya pradesh, election, mp public, reviewing, bhind news, lal singh arya, kushwaha samaj,