Advertisment

MP Elections 2023: दिग्गजों की जनसभाओं का एनालिसिस, भोपाल में खड़गे, गुना में सिंधिया और खरगोन में गरजे नड्डा

मध्‍य प्रदेश में चुनावी सरगर्मीयां तेज हो गई है, 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 220 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।

author-image
Bansal News
MP Elections 2023: दिग्गजों की जनसभाओं का एनालिसिस, भोपाल में खड़गे, गुना में सिंधिया और खरगोन में गरजे नड्डा

भोपाल। MP Elections 2023: मध्‍य प्रदेश में चुनावी सरगर्मीयां तेज हो गई है, 17 नवंबर को प्रदेश की सभी 220 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव में अपनी पूरी दम झोंक दी है।

Advertisment

सभी राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता प्रदेश की अलग-अगल विधानसभा सीटों में चुनावी रैलियां कर रहे हैं और अपने पार्टी के पक्ष में जनता से वोट मांग रहे हैं।

भोपाल में गरजे खड़गे

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज भोपाल के दौरे पर रहे, जहां उन्‍होने कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद के समर्थन में सभा को संबोधित किया।

खड़गे ने पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा कि मोदी जी पांच में से चार राज्य में तो चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे हैं। लेकिन जहां हालात खराब है, वहां मोदी नहीं जा रहे है। ऐसा लोकतंत्र में नहीं होता है।

Advertisment

खड़गे का बड़ा दावा

उन्‍होने दावा किया है मध्यप्रदेश में कांग्रेस 150 से अधिक सीटों पर चुनाव जीतेगी। खड़गे ने कहा कि हम महँगाई पर कंट्रोल करेगें और युवाओं को नौकरियां देंगे, जिससे बेरोजगारी को खत्म किया जा सके।

खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग माचिस जेब में और पेट्रोल हाथ में रखते हैं, बीजेपी और आरएसएस देश को तोडने वाले है, लेकिन हम जोड़ने वाले हैं।

उन्‍होने कहा कि पीएम मोदी का काम भाषण देना है, उनका ध्यान महंगाई, बेरोजगारी और भृष्टाचार पर नहीं है। उनका ध्यान केवल चुनाव पर है।

Advertisment

खरगोन में जेपी नड्डा का दिखा अनोखा अंदाज

खरगोन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का अनोखा अंदाज देखने मिला। जहां उन्‍होने अचानक सोमा खेड़ी फाटक पर अपना काफिला रोक दिया और सड़क किनारे दुकान पर खड़े हो कर भजिया खाया।

इसके बाद वे महेश्वर विधानसभा में चुनाव प्रचार करने पहुंचे और BJP प्रत्याशी राजकुमार मेव के समर्थन में वोट मांगे।

गुना में बिना नाम लिए कांग्रेस पर बरसे सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज गुना जिले की राघौगढ़ विधानसभा के दौरे पर पहुंचे, जहां उन्‍होने आरोन कस्बे में बीजेपी प्रत्याशी हिरेंद्र सिंह बंटी के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया।

Advertisment

राघौगढ़ को कांग्रेस का अभेद किला कहा जाता है, जहां उन्‍होने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का नाम दिए बिना इशारों ही इशारों में जमकर निशाना बोला।

सिंधिया ने कहा कि 1977 से लगातार प्रजा तंत्र के छोटे से लेकर बड़े पद अपने पास रखें है, लेकिन राघौगढ़ और आरोन की जनता को क्या दिया, इस क्षेत्र में विकास नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें: 

CG Election Live Update: पहले चरण का मतदान शुरू, पॉइंट-टू-पॉइंट लाइव अपडेट

छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 223 प्रत्याशियों का भविष्य होगा तय

पहले चरण की 20 में से इन 16 सीटों पर महिलाएं हैं, निर्णायक भूमिका में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान, क्या दिग्गज दिखा पाएंगे कमाल?

MP Election 2023: ‘विरोधी दलों की हवा-हवाई बातों में नहीं आना’, मुंगावली में बोलीं मायावती

SL vs BAN: इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार हुआ ‘Time Out’, गलत हेलमेट लेकर पहुंचे Angelo Mathews हुए आउट

MP Elections 2023, Kharge in Bhopal, Scindia's Guna visit, JP Nadda's Khargone visit, MP politics, analysis of public meetings

mp politics mp elections 2023 analysis of public meetings JP Nadda's Khargone visit Kharge in Bhopal Scindia's Guna visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें