Advertisment

MP Elections 2023 में 'बच्चे' Vs दिग्गज! क्‍या कमाल दिखा पाएंगे युवा प्रत्याशी?

भोपाल। MP Elections 2023: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लिए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

author-image
Bansal News
MP Elections 2023 में 'बच्चे' Vs दिग्गज! क्‍या कमाल दिखा पाएंगे युवा प्रत्याशी?

भोपाल। MP Elections 2023: मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर लिए लगभग सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

Advertisment

प्रदेश के दोनों की बड़े राजनीतिक दल बीजेपी-कांग्रेस ने दिग्गजों के अलावा कुछ युवा चेहरों को भी चुनावी दंगल में उतारकर राजनीति की शुरुआत का मौका दिया है।

ऐसे ही कुछ युवा प्रत्याशियों के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनका मुकाबला दिग्गजों से साथ होगा।

मनावर विधानसभा सीट

धार जिले की मनावर सीट से बीजेपी ने शिवराम कन्नोज को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। शिवराम की उम्र महज 27 साल है,जो एक युवा नेता है।

Advertisment

वहीं कांग्रेस ने विधायक डॉ. हीरालाल अलावा को टिकट दिया है। जिससे अब युवा नेता शिवराम कन्नोज और डॉ. हीरालाल अलावा के बीच सियासी मुकाबल होगा।

खुरई विधानसभा सीट

सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से कांग्रेस ने रक्षा सिंह राजपूत को टिकट दिया है। जो महज 28 साल की आयु में विधानसभा के चुनावी रण में दिग्गज नेताओं को टक्‍कर देंगी।

बीजेपी ने यहां से मंत्री भूपेंद्र सिंह को टिकट दिया है। जिससे खुरई में दिग्गज बनाम बच्‍चों के बीच सियासी मुकाबला माना जा रहा है।

Advertisment

सिवनी मालवा विधानसभा सीट

नर्मदापुरम जिले की इस सीट पर भी बच्‍चे बनाम दिग्गजों के बीच मुकाबला है। कांग्रेस ने अजय बलराम पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है। अजय बलराम सबसे कम उम्र के नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष चुने गए थे।

अजय बलराम पटेल का मुकाबना मौजूदा विधायक और बीजेपी के दिग्गज नेता प्रेमशंकर से होगा।

रहली विधानसभा सीट

सागर की रहली विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है। कांग्रेस ने यहां से 30 साल की ज्योति पटेल को चुनावी मैदान में उतरा है। ज्योति ने अपने पिता के देहांत के बाद राजनीति का रुख किया है।

Advertisment

ज्योति पटेल का सियासी मुकाबला बीजेपी से आठ बार के विधायक और कैबिनेट मंत्री गोपाल भार्गव से होगा।

नागौद विधानसभा सीट

सतना जिले की नागौद विधानसभा सीट से कांग्रेस ने डॉ. रश्मि पटेल को टिकट दिया है। रश्मि एक युवा नेत्री है।

वहीं बीजेपी ने पूर्व मंत्री नागेंद्र सिंह को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। जिससे अब बच्‍चे बनाम दिग्गजों के बीच सि‍यासी मुकाबला माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें: 

MP News: डकैती की योजना बना रहे अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, तीन आपोरियों के पास से 11 लाख रुपए जब्त

Bigg Boss 17 Promo: मुनव्वर फारूकी ने खेला अपना खेल, ऐश्वर्या-नील पर साधा निशाना

Today History: आज ही के दिन हुआ था स्वतंत्र भारत का पहला लोकसभा चुनाव, जानिए आज की अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं

Aaj ka Rashifal: इस राशि एक लोगों का प्रेम-संबंध और पारिवारिक रिश्तों का सुखद समय शुरू हो चुका है, जानें अपना राशिफल

Richard Roundtree Passes Away: नहीं रहें लेजेंड्री एक्टर रिचर्ड राउंडट्री, कहें जाते थे अमेरिका के पहले ब्लैक एक्शन हीरो

MP Elections 2023, 'Children' Vs Veterans, Young Candidates, BJP, Congress, MP Politics, MP चुनाव 2023, 'बच्चे' Vs दिग्गज, युवा प्रत्याशी, बीजेपी, कांग्रेस, MP राजनीति

Congress कांग्रेस bjp mp politics बीजेपी mp elections 2023 MP चुनाव 2023 MP राजनीति 'Children' Vs Veterans 'बच्चे' Vs दिग्गज Young Candidates युवा प्रत्याशी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें