MP Elections 2023: मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों के लिए सोशल मीडिया का अहम रोल निभा रहा है। दिनोंदिन सोशल मीडिया पर वायरल पत्र राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा रहे है।
ऐसे में आज फिर सोशल मीडिया पर एक पत्र वायरल हो रहा है। यह पत्र पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखा है। इस वायरल पत्र में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
पार्टी अध्यक्ष के नाम लिखा पत्र
मल्किार्जुन खडग़े के नाम लिखे इस वायरल पत्र में लिखा है कि अपने पांच दशक के राजनीतिक सफर में कई अनुभव मुझे कांग्रेस में रहते हुए मिले। एक साधारण कार्यकर्ता से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री तक का सफर मैंने कांग्रेस पार्टी में रहते हुए तय किया।
https://twitter.com/digvijaya_28/status/1713504396015960276?s=20
पार्टी ने मुझे राष्ट्रीय महासचिव से लेकर राज्यसभा सदस्य जैसे महत्वपूर्ण पद तक पहुंचाने का काम किया, जिसके लिए मैं आजीवन आभारी रहूंगा, लेकिन गत कुछ महीनों से शीर्ष नेतृत्व का निष्ठावान कार्यकर्ताओं के प्रति निराशा, नीति और नेतृत्व में उदासीनता देखकर मैं आहत हूं। मध्य प्रदेश में पार्टी कार्यकर्ता केन्द्रित दल न होकर अब विशेष नेता केन्द्रित हो गई है, जिसकी वजह से खुद को असहज पा रहा हूं।
मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया
वायरल पत्र में लिखा है कि मध्य प्रदेश चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन में मेरे द्वारा दिए गए नामों पर विचार नहीं किया गया है। निष्ठावान कार्यकर्ताओं को तरजीह नहीं दिए जाने से मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंची है। मैं अब एक ऐसे पड़ाव पर पहुंच गया हूं जहां मुझे लगता है कि मैं अब ऐसे अन्यायपूर्ण माहौल में नहीं रह सकता।
मैं उन सभी के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। जिन्होंने वर्षों से मेरी विभिन्न पार्टी भूमिकाओं में मेरा समर्थन किया है। भारी मन से मैं पार्टी के साथ अपना जुड़ाव खत्म करने के अपने फैसले की घोषणा करता हूं। कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता समेत सभी पद से इस्तीफा देता हूं। इसे स्वीकार करें।
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने किया खंडन
इस वायरल पत्र पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पलटवार कर ट्वीट करते हुए लिखा कि आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहूंगा। आगे उन्होंने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में माहिर है। मैंने 1971 में कांग्रेस की सदस्यता ली थी। पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ा था और जीवन की आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहेंगे। इस झूठ की मैं पुलिस में शिकायत दर्ज कर रहा हूं।
वायरल पत्र दिग्विजय सिंह के लेटर पेड पर लिखा गया है। इस पत्र में बकायादा दिल्ली व भोपाल स्थित निवास का पता है।
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे
Digvijay singh, MP News, Congress, MP Assembly Election, Former Chief Minister Digvijay Singh, MP Congress, MP Congress News, Former Chief Minister Digvijay Singh resigned, दिग्विजय सिंह, एमपी समाचार, कांग्रेस, एमपी विधानसभा चुनाव, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, एमपी कांग्रेस, एमपी कांग्रेस समाचार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस्तीफा दिया