भोपाल। MP Election 2023: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कल यानी 17 नवंबर को मतदान होना है।
चुनाव आयोग ने 9 अक्टूबर को मतदान की तारीखों का ऐलान करते हुए पांचों राज्यों में आचार सहिंता लागू कर दी थी, जो आगामी 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। साथ ही जगह-जगह चैंकिंग पोस्ट बना दिए गए।
मध्य प्रदेश में आचार सहिंता का पालन कराने के लिए एनफोर्समेंट एजेंसियां स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस दौरान शराब, बेश कीमती जेवर,कैश समेत अन्य वस्तुओं को जब्त किया गया है।
वही प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों पर शराब और पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही कई प्रत्याशियों पर आचार सहिंता उल्लंघन के आरोप में मामले दर्ज हो रहे है।
36 दिनों में टूटा रिकॉर्ड
एजेंसियों ने महज 36 दिनों में मध्य प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अबतक कुल 331 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक की जब्ती है। जो विधानसभा चुनाव2018 के मुकाबले चार गुना से अधिक है।
इसमें 31 लाख 95,000 लीटर से अधिक शराब को जब्त किया है। जिसकी कीमत 63 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
इसी के साथ पुलिस और एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 38 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक नगदी कैश बरामद किया है। जो बता है कि इस बार फिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ जब्त की गई है।
2018 में इतनी हुई थी जब्ती
अगर विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो 6 अक्टूबर से 28 नवंबर तक आचार सहिंता लागू रही। इस बीच एनफोर्समेंट एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 72 करोड़ 93 लाख रुपये की जब्ती की थी।
इसमें 7 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही 51.29 करोड़ रुपये से ज्यादा नगदी कैश और अन्य सामग्री को जब्त किया गया था।
प्रदेश के राजनीतिक दलों पर शराब के जरिए मतदाताओं को लुभाने और विधानसभा चुनाव में अपना वोट बैंक साधने के आरोप लगते रहे हैं।
ये भी पढ़ें:
MP News: नर्मदापुरम में लगा तांत्रिकों का मेला, देवी गांगोमाई की रातभर चली आराधना
MP Elections 2023: BJP प्रत्याशी की पत्नी पर FIR दर्ज, जानें क्या है मामला
MP elections 2023, enforcement agencies, material seized Rs 331crore, MP hindi news,