Advertisment

MP Election 2023: 36 दिनों में टूटा चुनाव 2018 का रिकॉर्ड, इस बार चार गुना से अधिक बरामदगी

मध्य प्रदेश में अबतक कुल 331 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक की जब्ती की गई है, जो विधानसभा चुनाव 2018 के मुकाबले चार गुना से अधिक है।

author-image
Bansal News
MP Election 2023: 36 दिनों में टूटा चुनाव 2018 का रिकॉर्ड, इस बार चार गुना से अधिक बरामदगी

भोपाल। MP Election 2023: पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में कल यानी 17 नवंबर को मतदान होना है।

Advertisment

चुनाव आयोग ने 9 अक्‍टूबर को मतदान की तारीखों का ऐलान करते हुए पांचों राज्यों में आचार सहिंता लागू कर दी थी, जो आगामी 5 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। साथ ही जगह-जगह चैंकिंग पोस्‍ट बना दिए गए।

मध्‍य प्रदेश में आचार सहिंता का पालन कराने के लिए एनफोर्समेंट एजेंसियां स्‍थानीय पुलिस के साथ मिलकर लगातार कार्रवाई कर रही हैं। इस दौरान शराब, बेश कीमती जेवर,कैश समेत अन्‍य वस्‍तुओं को जब्‍त किया गया है।

वही प्रदेश के प्रमुख राजनीतिक दलों पर शराब और पैसे बांटकर मतदाताओं को लुभाने के आरोप लग रहे हैं। साथ ही कई प्रत्याशियों पर आचार सहिंता उल्लंघन के आरोप में मामले दर्ज हो रहे है।

Advertisment

36 दिनों में टूटा रिकॉर्ड

एजेंसियों ने महज 36 दिनों में मध्य प्रदेश के विभिन्‍न क्षेत्रों से अबतक कुल 331 करोड़ 97 लाख रुपये से अधिक की जब्ती है। जो विधानसभा चुनाव2018 के मुकाबले चार गुना से अधिक है।

इसमें 31 लाख 95,000 लीटर से अधिक शराब को जब्‍त किया है। जिसकी कीमत 63 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

इसी के साथ पुलिस और एनफोर्समेंट एजेंसियों ने 38 करोड़ 49 लाख रुपये से अधिक नगदी कैश बरामद किया है। जो बता है कि इस बार फिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ जब्‍त की गई है।

Advertisment

2018 में इतनी हुई थी जब्ती

अगर विधानसभा चुनाव 2018 की बात की जाए तो 6 अक्टूबर से 28 नवंबर तक आचार सहिंता लागू रही। इस बीच एनफोर्समेंट एजेंसियों ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 72 करोड़ 93 लाख रुपये की जब्ती की थी।

इसमें 7 लाख लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई। साथ ही 51.29 करोड़ रुपये से ज्‍यादा नगदी कैश और अन्‍य सामग्री को जब्‍त किया गया था।

प्रदेश के राजनीतिक दलों पर शराब के जरिए मतदाताओं को लुभाने और विधानसभा चुनाव में अपना वोट बैंक साधने के आरोप लगते रहे हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  

SAvsAus Semi-Final 2023: फाइनल में भारत से कौन सी टीम करेगी सामना, साउथ अफ्रीका-ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला आज

Bihar BPSC Teacher Recruitment: बिहार स्कूल टीचर भर्ती के लिए आज से कर सकते हैं अप्लाई, जुड़े और पद, जानें डिटेल

MP News: नर्मदापुरम में लगा तांत्रिकों का मेला, देवी गांगोमाई की रातभर चली आराधना

MP Elections 2023: BJP प्रत्याशी की पत्‍नी पर FIR दर्ज, जानें क्‍या है मामला

Lucknow University Recruitment: लखनऊ यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर सहित इन पदों पर निकली भर्ती, इस लिंक से करें आवेदन 

MP elections 2023, enforcement agencies, material seized Rs 331crore, MP hindi news,  

mp hindi news mp elections 2023 enforcement agencies material seized Rs 331crore
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें