भोपाल/झाबुआ। MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आदिवासी मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर घमासान मचा हुआ है। सिंघार के आदिवासी सीएम वाले बयान पर कमलनाथ ने भी बायान दिया है। उधर, कांग्रेस में चल रही इस बयानबाजी पर बीजेपी ने भी चुटकी लेना शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री का चुनाव ऐसे होता
दरअसल, उमंग सिंघार ने आदिवासी सीएम की मांग उठाई थी, इसपर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री का चुनाव प्रक्रिया से होता है। सबके अपने-अपने विचार होते हैं। उनकी (उमंग सिंघार) क्या मंशा है, वे ही जानें।
गृहमंत्री ने ली चुटकी
वहीं कांग्रेस में मचे इस घमासान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने चुटकी ली है। गृहमंत्री ने कहा है कि कांग्रेस ने सदैव जनजाति वर्ग की उपेक्षा की है। कांग्रेस आदिवासियों का अपमान करने का काम करती है। अपन तो उमंग सिंघार के कायल हैं। जिस तरह से ताल ठोक कर अपनी बात करते हैं, वह गजब है। सिंघार ने दिग्विजय पर जो आरोप लगाए थे वे आज तक उनका जवाब नहीं दे पाए।
बयानबाजी करने में जुटे नेता
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में जहां एक और पार्टियों ने चुनावी रणनीति तैयार कर ली है, तो वहीं दूसरी ओर पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता टिकट के साथ ही पद को लेकर भी बयानबाजी करने में जुटे हुए हैं।
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने यह कहा
इसका एक ताजा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है। यहां एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मंच से कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार ने बयान दिया है कि “क्या आप चाहते हो कि मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री एक आदिवासी बने?… मैं अपने बारे में नहीं, बल्कि अपने समाज के बारे में बात कर रहा हूं। मैं चाहता हूं कि हमारे समाज से कोई राज्य का सीएम बने।”
यह भी पढ़ें-
Tennis: भारत की बेटी ने फिर रचा इतिहास, जीता वुमन्स डबल्स का खिताब
ICAI CA Foundation Result Release: आईसीएआई सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज हो सकता है जारी, यहां करें चेक
Sarfaraz Khan Marriage: कश्मीर की रोमाना जहूर से शादी के बंधन में बंधे सरफराज खान, देखें तस्वीर
Career Planning: इन 5 टिप्स की मदद से करें सफल करियर के लिए बेहतरीन प्लानिंग
mp elections 2023, mp elections, election, congress, umang singhar, madhya pradesh, tribal cm, statement, kamal nath, bjp, home minister, narottam mishra,