MP Elections 2023: कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की मुसीबत बढ़ सकती है। प्रियंका गांधी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत दर्ज की गई है। इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। वहीं इलेक्शन कमीशन ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रियंका गांधी ने कल मंडला में मंच से पैसे बाँटने की कही थी बात
बता दें, प्रियंका गाँधी कल मध्य प्रदेश के मंडला जिले के दौरे पर आई थी। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से एक बड़ी घोषणा की थी। प्रियंका ने कहा था कि मध्य प्रदेश में ‘पढ़ो और पढ़ाओ योजना’ लाई जाएगी। इसके तहत पहली से 12वीं तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा मिलेगी।
वहीं छात्रवृत्ति योजना के तहत कक्षा एक से आठ तक बच्चों को 500 रुपए, नौवीं से दस तक 1000 रुपए और ग्यारहवीं से बारहवीं तक के बच्चों को हर महीने 1500 रुपए देने का ऐलान किया था।
इंदौर के एडवोकेट ने चुनाव आयोग में की शिकायत
इसे लेकर इंदौर के एडवोकेट पंकज वाधवानी ने शिकायत में बताया बच्चों को 1000-1500 रुपए देने की घोषणा, सीधे-सीधे मतदाताओं को प्रलोभित करने की घोषणाएं है और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 7 नवंबर को होगा मतदान
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
MP Elections 2023, Priyanka Gandhi troubles increase, complaint filed in Election Commission, Indore News, Advocate Pankaj Wadhwani, एमपी चुनाव 2023, प्रियंका गांधी की मुश्किलें बढ़ीं, चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज इंदौर समाचार, अधिवक्ता पंकज वाधवानी