MP Elections 2023:कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर शुक्रवार यानि आज बैठक की। मध्य प्रदेश चुनाव के लिए कांग्रेस की कंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। इस दौरान कांग्रेस की पहली उम्मीदवार सूची पर भी विचार-मंथन किया है।
ये नेता हुए शामिल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुई बैठक में पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, सीईसी के अन्य सदस्य, पार्टी महासचिव एवं मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ और कई अन्य नेता शामिल हुए।
नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी लिस्ट
मीटिंग के बाद बाहर मीडिया से बात करते हुए पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि अभी 60 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। श्राद्ध के बाद उम्मीदवारों के नाम फाइनल हो जाएंगे। वहीं प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस की पहली कैंडिडेट लिस्ट नवरात्रि के पहले दिन जारी होगी।
ये भी पढ़ें:
CG Elections 2023: पहले चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू, 7 नवंबर को होगा मतदान
MP Weather Update: आज से सक्रिय होगा एक नया पश्चिमी विक्षोभ, नवरात्रि के पहले छा सकते हैं बादल
MP Elections 2023, MP Congress first list announced first day of Navratri, MP Congress First List, Central Election Committee of Congress, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति, एमपी चुनाव 2023, एमपी कांग्रेस की पहली सूची की घोषणा, नवरात्रि के पहले दिन, एमपी कांग्रेस की पहली सूची, कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति