MP Elections 2023: लंबे इंतजार के बाद शारदीय नवरात्रि के पहले दिन मध्य प्रदेश कांग्रेस ने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिसमें 144 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। इनमें बुंदेलखंड से 18, महाकौशल से 23 और ग्वालियर चंबल से 26 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान किया है।
वहीं बीजेपी पहले ही अपने 136 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुकी है।
बुंदेलखंड की इन सीटों पर नाम घोषित
बुंदेलखंड की 26 सीट में कांग्रेस ने 18 सीट पर नाम घोषित किए गए। इनमें सुरखी, देवरी, नरियावली, बंडा, टीकमगढ़, जतारा पृथ्वीपुर, खड़गपुर, महाराजपुर, चंदला, राजनगर, छतरपुर, बिजावर, मलहरा, पथरिया, जबेरा, हटा, पवई और गुन्नौर सीट शामिल है।
ग्वालियर चंबल की इन सीटों पर नाम घोषित
ग्वालियर चंबल की 34 में से 26 सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों का नाम एलान कर दिया है। पहली सूची में श्योपुर, विजयपुर सबलगढ़, जोरा,अटेर, लहार, मेहगांव ग्वालियर ग्रामीण, ग्वालियर पूर्व, ग्वालियर दक्षिण, भितरवार, डबरा, सेवड़ा, भांडेर, दतिया, करेरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर, कोलारस, बमोरी, चाचौड़ा, राघौगढ़, अशोक नगर, चंदेरी और मुंगावली शीट शामिल है।
महाकौशल की इन सीटों पर नाम घोषित
कांग्रेस ने यहां 38 में से 23 सीट घोषित कर की हैं। इनमें बरवाड़ा, पाटन, बरगी, जबलपुर पूर्व, जबलपुर उत्तर, जबलपुर पश्चिम, सिहोरा, शाहपुरा, डिंडोरी, बिछिया, बैहर, लांजी, परसवाड़ा, बालाघाट, कटंगी, बरघाट, सिवनी, केवलारी, लखनादौन, गोटेगांव, नरसिंहपुर, तेंदूखेड़ा और छिंदवाड़ा सीट शामिल है।
अन्य विशेष बातें कांग्रेस लिस्ट में
50 साल से कम आयु के 65 टिकट दिए
महिलाओं को 19 टिकट दिए
जनरल कैटेगरी से 47 टिकट दिए
मुस्लिम को मात्र एक टिकट दिया
ओबीसी को 39 टिकट दिए
एससी को 22 टिकट दिए
एसटी को 30 टिकट दिए
ये भी पढ़ें
MP Election 2023: बड़ी खबर, कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, यहां देखें पूरी लिस्ट
Weather Update Today: इन राज्यों में झमाझम होगी बारिश, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Sharad Navratri 2023: नवरात्रि में सात्विक भोजन आपके लिए होता है काफी मददगार, जानिए इसके फायदे
MP Election 2023, mp news in hindi, mp vidhan sabha chunav, mp bhopal, mp congress candidate, bansal news, MP Election 2023, dates, congress candidates list, MP voting on November 17, news in hindi, bansal news, mp vidhan sabha 2023, Bundelkhand Congress, Gwalior-Chambhal Congress, Mahakausal Congress, Candidate list, एमपी चुनाव 2023, एमपी समाचार हिंदी में, एमपी विधान सभा चुनाव, एमपी भोपाल, एमपी कांग्रेस उम्मीदवार, बंसल समाचार, एमपी चुनाव 2023, तारीखें, कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची, एमपी में 17 नवंबर को मतदान, समाचार हिंदी में, बंसल समाचार, एमपी विधान सभा 2023, बुन्देलखण्ड कांग्रेस, ग्वालियर-चम्भाल कांग्रेस, महाकौशल कांग्रेस, प्रत्याशी सूची