MP Elections 2023: मध्य प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनर्स को दीवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने 4% DA बढ़ाने का फैसला किया है, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण सरकार ने इसका प्रस्ताव बनाकर निर्वाचन आयोग को भेजा दिया है।
अब तक 42% DA मिल रहा था
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी कर्मचारियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए इस संबंध में ट्वीट किया है।
महंगाई भत्ते के इस प्रस्ताव पर निर्वाचन आयोग की मुहर लगते ही मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर ही महंगाई भत्ता मिलेगा।
अभी मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 42% DA मिल रहा है, जो अब 4% वृद्धि के बाद ये बढ़कर 46 % हो जाएगा।
मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आज दिवाली से एक दिन पहले छोटी दिवाली पर मध्य प्रदेश के साढ़े 7 लाख कर्मचारियों को तोहफा दिया है।
इस तोहफे का इंतजार कर्मचारी लम्बे समय से कर रहे थे, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जानकारी दी कि उनकी सरकार ने निर्वाचन आयोग को 4% DA (महंगाई भत्ते) बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा है।
निर्वाचन आयोग को दिया प्रस्ताव
सीएम शिवराज ने ट्वीट किया – दीपावली के शुभ अवसर पर मध्यप्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनर्स को मिलने वाले महंगाई भत्ते में 4% की वृद्धि करने का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा निर्वाचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है।
इससे राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता केंद्र के बराबर हो जाएगा। राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के लिए सदैव प्रतिबद्ध है। सभी कर्मचारियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
ये भी पढ़ें:
Diwali 2023: उज्जैन के महाकाल मंदिर में मनाई गई दीपावली, फुलझड़ी से हुई भस्म आरती
Aadhar Card News: आधार कार्ड को करिए लॉक, स्टेप-बाइ-स्टेप जानें प्रोसेस, नहीं होगा गलत इस्तेमाल
Western Railway Jobs: इंडियन रेलवे में नौकरी पाने का शानदार मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती
Diwali Shopping 2023: दिवाली पर शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 4 मार्केट्स, अभी करें रुख
mp elections 2023, elections 2023, bjp, shivraj singh chouhan, cm chouhan, shivraj new scheme