Advertisment

MP Elections 2023: सीएम शिवराज ने की अचलेश्वर महादेव की पूजा, सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में डाली चौथी किस्त

MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में लाडली बहना योजना सम्मेलन में बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि...

author-image
Bansal news
MP Elections 2023: सीएम शिवराज ने की अचलेश्वर महादेव की पूजा, सिंगल क्लिक से बहनों के खाते में डाली चौथी किस्त

MP Elections 2023: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में लाडली बहना योजना सम्मेलन में बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अचलेश्वर पर मैंने पूजा कर अच्छी बारिश और बहनों के लिए सुख मांगा हैं। मांगा है कि मेरी बहनों के सारे दुख मुझे दे दो, लेकिन मेरी बहनों को खुश रखना। CM शिवराज ने कहा कि लाड़ली बहना सिर्फ एक योजना नहीं है बल्कि आंदोलन है।

Advertisment

टोल टैक्स बैरियर बहनें चलाएंगी

CM शिवराज का कहना है कि अब उन्होंने योजना बनाई है कि टोल टैक्स बैरियर बहनें चलाएंगी। यदि बहनें 1 लाख रुपए कमाकर देंगी तो 30 प्रतिशत मतलब 30 हजार रुपए उनको मिलेंगे। इससे वह सशक्त होंगी। बहनों को आत्मनिर्भर बनाना ही मेरा लक्ष्य है। इतना ही नहीं सावन में मैंने 450 रुपए में गैस सिलिंडर देने का वादा किया था वो भी पूरा किया है।

बहनों से अभद्रता करने वालों पर बुलडोजर भी चलेंगी

CM शिवराज सिंह ने आगे कहा कि बहनों के सम्मान के लिए हमेशा तैयार हूं। बहनों से अभद्रता करने वाले उनको परेशान करने वालों पर यह सरकार एक्शन ले रही है और कड़ा एक्शन लेगी। ऐसे लोगों के घरों पर बुलडोजल चल रहा है और चलता रहेगा।

लाड़ली शक्ति जागेगी सारी समस्या भागेगी

शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को यह नारा भी दिया कि "लाड़ली शक्ति जागेगी और सारी समस्या भागेगी' इसके बाद सारी बहनों को अपनी-अपनी जगह खड़े होने के लिए कहा फिर एक बहन को दूसरे बहन के हाथ पकड़ने के लिए कहा। फिर कहां कि यह नारी शक्ति जाग रही है। फिर सभी को सकंल्प दिलाया कि हम सब मिलकर काम करेंगे और भाई के साथ रहेंगे और अपने सपने पूरे करेंगे।

Advertisment

करोड़ों की सौगात दी है-नरेन्द्र सिंह तोमर

केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंच से कहा कि आज ग्वालियर में करोड़ों के विकास कार्यो की सौगात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दी है। साथ ही कहा कि महिलाओं का स्थान हमेशा देव तुल्य माना जाता है। मां नहीं होती तो सृष्टि का जन्म ही नहीं होता। उन्होंने सभी बहनों से अपने भाई को प्यार और सम्मान देने की बात कही।

ग्वालियर में पिछले तीन दिन से हो रही बारिश किसानों सहित अन्य लोगों में खुशियों का पैगाम लेकर आई है। इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रविवार दोपहर 12 बजे ग्वालियर पहुंच गए हैं। ग्वालियर एयरपोर्ट पर केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व ग्वालियर के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने उनका स्वागत किया है।

ये भी पढ़ें:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने आधी रात को बड़ी कार्रवाई की दी चेतावनी, पढ़ें पूरी खबर

Advertisment

Weather Update Today: उत्‍तराखंड-मध्‍य प्रदेश-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल

Pink Planet: क्या आप जानते है गुलाबी ग्रह के बारे में, इसे बताते हैं महिलाओं का सबसे प्यारा ग्रह

Viral News: सिनेमा के स्क्रीन पर ब्लॉकबस्टर जा रही है जवान मूवी, ट्विटर पर हैशटैग जवान कर रहा है ट्रेंड

Advertisment

Aaj ka Panchang: एकादशी तिथि को बन रहा है वरीयान योग, इस समय में करेंगे काम तो होंगे सफल, पढ़ें आज का पंचांग

Gwalior Jandarshan Yatra, MP Elections 2023, Ladli Behna Yojana, Gwalior News, ग्वालियर जनदर्शन यात्रा, मप्र चुनाव 2023, लाडली बहना योजना, ग्वालियर समाचार, Ladli Behna Yojana latest News, Ladli Behna Yojana News, Ladli Behna Yojana 4th installment, Ladli Behna Yojana Gwalior, Ladli Behna Yojana Update

Gwalior News mp elections 2023 ladli behna yojana Gwalior Jandarshan Yatra
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें