भोपाल। MP Elections 2023: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस बौखला गई है। दरअसल, सीएम बीजेपी प्रवासी विधायक प्रशिक्षण में संबोधन दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस देखती रहे कि हम क्या करने वाले हैं। बीजेपी की तैयारी युद्ध स्तर पर जारी है।
सीएम ने कहा कि विकास, जन कल्याण, गरीब कल्याण को लेकर आम जनता के बीच जा रहे हैं। जनता में बीजेपी के लिए एक उत्साह की लहर दिखाई दे रही है। कल फिर अमित शाह आएंगे। प्रदेश सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे।
हमारे चुनाव अभियान को बल मिलेगा
सीएम ने कहा कि मैं स्वागत करने आया था हमारे विधायक साथियों का, जो अलग-अलग विधानसभा सीटों में पार्टी के लिए जाने वाले हैं। बीजेपी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतर चुकी है। यह सारे विधायक अलग-अलग विधानसभा सीटों में जाएंगे। इससे हमारे चुनाव अभियान को और बल मिलेगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आ रहे
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह में सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। गृहमंत्री के दौरे को देखते हुए ड्रोन, फ्लाइंग ऑबजेक्ट, बैलून पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। भोपाल पुलिस ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिए हैं।
दिग्विजय सिंह का बीजेपी पर बड़ा आरोप
इधर, दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी नूंह की तरह दंगे कराने की तैयारी में है। मुझे जानकारी मिल रही है।
वहीं, दिग्विजय के इस बयान पर मंत्री मोहन यादव ने कहा है कि बीजेपी के शासन में एक भी दंगा नहीं हुआ। प्रदेश में दंगे कांग्रेस के समय हुए। जो उन्होंने किया वो वही बोले हैं। दिग्विजय सिंह को प्रदेश की जनता से माफी मांगना चाहिए।
मंत्री विश्वास सारंग का बयान
मंत्री विश्वास सारंग दिग्विजय सिंह के बयान पर भड़क उठे। उन्होंने कहा कि ऐसी बातों को पैदा करना दिग्विजय के इतिहास में रहा है। षड्यंत्र करना और माहौल बनाना शुरू से यही करते हैं। दंगे करवाना, धर्म को धर्म से लड़ाना कांग्रेस की नीति का हिस्सा है।
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि दिग्विजय सिंह दंगा-फसाद प्रकोष्ठ के संयोजक हैं। डर्टी पॉलिटिक्स अपनाना, चुनाव के समय अफवाहें फैलाना उनका काम है। मंत्री सारंग ने कहा कि MP में शांति भंग करने की अनुमति नहीं मिलेगी। ये दिग्विजय सिंह अच्छी तरह से समझ लें।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का बयान
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैं जहां हूं, वहीं से चुनाव लड़ूंगा। उन्होंने भोपाल मध्य से ही चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। बता दें कि भोपाल उत्तर से उनके चुनाव लड़े जाने की अटकलें लगाई जा रही थीं।
इस बीच विधायक आरिफ मसूद ने बयान जारी करते हुए कहा है कि मेरी पार्टी भी कहेगी तब भी कहीं नहीं जाऊंगा। नफरत की राजनीति को हमेशा के लिए खत्म कर देंगे।
यह भी पढ़ें-
Lauki Halwa Recipe: स्वाद और सेहत से भरपूर होता है लौकी का हलवा, जानें बनाने की विधि
Udyog Ratna Award: महाराष्ट्र सरकार ने रतन टाटा को दिया उद्योग रत्न अवार्ड, ये लोग भी होंगे सम्मानित
World Archery Championship 2023: भारत की कंपाउंड पुरुष और महिला टीम ने जीता गोल्ड
MP News: कूनो नेशनल पार्क में जल्द शुरु होगी चीता सफारी, प्रबंधन ने तैयार किया नक्शा
G20 Summit In Delhi: G20 समिट से पहले एक्शन मोड में PWD, जलभराव रोकने का बनाया प्लान
mp elections 2023, mp elections, cm shivraj singh chauhan, shivraj singh chauhan, congress, digvijay singh, bjp