ग्वालियर। MP Elections 2023: भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश की “वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक” रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी सभागार ग्वालियर में हुई। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ग्वालियर में आयोजित भाजपा, मध्य प्रदेश की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मार्गदर्शन दिया।
मिस्ड कॉल नंबर 7000-230-230 जारी
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर मिस्ड कॉल नंबर 7000-230-230 जारी किया। शाह ने एमपी में बीजेपी का टारगेट सेट करते हुए 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखा। कहा कि 150 से कम जीत कोई जीत नहीं।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी ने ग्वालियर में आयोजित भाजपा, मध्य प्रदेश की वृहद प्रदेश कार्यसमिति बैठक में मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर उन्होंने भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ कर मिस्ड कॉल नंबर 7000-230-230 जारी किया।#MPBJP_कार्यसमिति pic.twitter.com/FHks7sbkYr
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) August 20, 2023
कार्यकर्ताओं को जीतने की आदत
अमित शाह ने कहा कि प्रदेश के कार्यकर्ताओं को जीतने की आदत है। आप ये टारगेट पूरा कर लेंगे मुझे पूरा विश्वास है। बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में पहुंचे सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं के लिए विधानसभा चुनाव के साथ ही लोकसभा चुनाव जीतने का संकल्प दिलाया। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर से आए नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश भरा।
यह भी पढ़ें-
Border 2: बॉर्डर 2 में नहीं होंगे सनी देओल, निर्देशक जेपी दत्ता ने अफवाहों को किया खारिज
CG Elections 2023: कृषि विभाग के अफसर ने राजनीति के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी, इस पार्टी का थामा हाथ
PM Vishwakarma Yojna: पीएम विश्वकर्मा योजना क्या है? इन 18 व्यवसाय से जुड़े लोगों को मिलेगा 5% पर लोन
mp elections 2023, mp elections, bjp, bjp set target in mp, amit shah, aims to win 150 seats,